दिल्ली

delhi

नोएडा में जमकर बरसे मेघ, तापमान में आई गिरावट

By

Published : Jul 29, 2020, 3:32 PM IST

नोएडा में आज फिर से मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई. इस दौरान लोगों ने राहत की सांस ली. पर वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण जाम की स्थिति भी देखने को मिली.

Heavy rain in Noida
नोएडा में झमाझम बारिश

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा इलाके में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज बारिश होने लगी. साथ ही बारिश के चलते नोएडा में मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान बारिश के कारण कई जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली.

नोएडा में झमाझम बारिश

लोगों ने ली राहत की सांस

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी रहेग. बारिश के बाद नोएडा की सड़कों पर पानी भरने की समस्या भी देखने को मिली जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से नोएडा में तेज धूप की वजह से समस्या हो रही थी.

वॉटर लॉगिंग की समस्या

बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव के चलते बारिश हुई. मॉनसून की तीसरी बारिश का लुत्फ लोगों ने उठाया. इस दौरान लोग अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलने लगे. ऐसे में जहां कुछ घंटे की बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ, साथ ही कई जगह वॉटर लॉगिंग भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details