दिल्ली

delhi

नोएडा: कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1,626 नए केस

By

Published : Jan 13, 2022, 12:07 PM IST

नोएडा में बीते 24 घंटे में 1626 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई है. आने वाले दिनों में यह संख्या और भी पड़ने की आशंका है.

नोएडा कोरोना मामले
नोएडा कोरोना मामले

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को सुबह तक बीते 24 घंटे में 1626 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इससे जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई है. यह करोना महामारी में अब तक का सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों का आंकड़ा है. इससे पहले बीते मई माह में करीब 6500 सक्रिय मरीज थे. सबसे ज्यादा संक्रमित कांटैक्ट ट्रेसिंग में मिले. आने वाले दिनों में यह संख्या और भी पड़ने की आशंका है.

13 जनवरी सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकडे जारी किये हैं. उसके अनुसार बीते 24 घंटों में 1626 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिसमें आरटी-पीसीआर जांच में 1502 तो वहीं एंटीजन जांच में 124 नए रोगी सामने आए. होम आइसोलेशन और कोविड-19 अस्पताल से 207 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 10718 हो गई है. सक्रिय मरीजों के लिहाज से जिला गौतम बुद्ध नगर नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. जिले में अब तक कोविड-19 से 74904 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से स्वस्थ्य होने वाले कुल मरीजों की संख्या 63718 हो चुकी है.

साल की शुरुआत से ही मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दिसंबर की शुरुआत में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 50 से कम रही थी. अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 0718 पहुंच चुका है. पिछले 5 दिनों से लगातार हजार से ज्यादा मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को मरीजों की संख्या 2000 के पार हो गई थी. जिले में अबतक 18 लाख 13 हजार 912 संदिग्धों की जांच की गई है, लेकिन पिछले दस दिनों के अंदर जिले में कोविड के 7,184 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान करीब 34 हजार 656 जांच हुई है. यानी जांच के सापेक्ष संक्रमितों की संख्या 20 प्रतिशत से भी अधिक हैं. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक तीसरे और चौथे संदिग्ध व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details