दिल्ली

delhi

पति की लाश को बोरे में पैक कर प्रेमी से बोली पत्नी, जाओ इसे ठिकाने लगा दो

By

Published : Aug 26, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 10:59 PM IST

पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी. शव को पॉलिथीन में पैक करने के बाद उसे बोरी में बंद किया और लाश को ठिकाने भी लगवा दिया. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में मगरमच्छ के आंसू बहाती रही और गुमराह करने की कोशिश करती रही. लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई एक साइकिल ने पत्नी और उसके प्रेमी का राज खोल दिया. Husband killed by wife in Ghaziabad

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली/गाजियाबादःमोदीनगर इलाके में 23 अगस्त को पुलिस को बोरी में एक लाश मिली थी. लाश को बोरी में डालने से पहले पॉलिथीन में पैक किया गया था. मृतक की पहचान सुनील के रूप में की गयी. वह मोदीनगर का रहने वाला था. पुलिस ने सुनील के परिवार को इस मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही शव का शिनाख्त करने के लिए उसकी पत्नी आई. लाश काे देखते ही दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. ऐसा लग रहा था कि उसके पति की किसी ने रंजिश में हत्या कर दी होगी. पुलिस ने मामले में अलग-अलग टीमें गठित की. पूरे रूट को खंगाला गया. 200 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए गए. आखिरकार पुलिस के हाथ एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसने मामले का खुलासा कर दिया.


एक सीसीटीवी में पुलिस को एक साइकिल सवार दिखाई दिया, जो एक बोरी को अपने साथ लेकर जा रहा था. यह सीसीटीवी वारदात वाले दिन का था. इसके बाद पुलिस ने साइकिल को ट्रैक किया ताे पता चला कि साइकिल चलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि दीपा का प्रेमी रवि था. पुलिस रवि तक पहुंच गई. वह मोदीनगर का ही रहने वाला था. रवि से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि सुनील की पत्नी के साथ पिछले 10 वर्षों से अवैध संबंध थे. 22 अगस्त को सुनील अचानक जब अपने घर आया तो उसने दाेनाें को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

गाजियाबाद में पत्नी ने की पति की हत्या.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद पुलिस ने रेप के आरोपी के खिलाफ एक हफ्ते में दाखिल की चार्जशीट

इसके बाद महिला ने पति के सिर पर प्रेमी के साथ मिलकर डंडा मारा. डंडा लगने से सुनील की मौत हो गई (Husband killed by wife in Ghaziabad). इसके बाद लाश को पैकेट में बंद करके बोरी में डाल दिया गया. लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात तक का इंतजार किया गया. बाद में रवि ने साइकिल पर बोरी को ले जाकर खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि प्लानिंग फुल प्रूफ की गयी थी. लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात तक का इंतजार किया गया था. लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई साइकिल की वजह से पत्नी और उसका प्रेमी पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Last Updated :Aug 26, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details