दिल्ली

delhi

पहले चरण के चुनाव के बाद बोले टिकैत, किसानाें ने नफरत को नकार कर मुद्दों पर डाले वोट

By

Published : Feb 11, 2022, 4:47 PM IST

एनसीआर और पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार (Voting for the first phase of UP assembly elections)को इन जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर,आगरा और मथुरा जनपद के विधानसभा क्षेत्र शामिल रहे. इन इलाकाें में वाेटिंग के क्या मुद्दे रहे बताया किसान नेता राकेश टिकैत ने.

Rakesh Tikait
Rakesh Tikait

गाजियाबाद/नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 58 विधानसभा सीटों पर कुल 623 प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला 10 मार्च को होगा.पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) का बयान सामने आया है.

टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने बयान जारी कर कहा है कि पश्चिम यूपी में अब आपस में बांटने, झगड़ने, मुद्दाविहीन राजनीति करने के दिन लद गए. किसान और ग्रामीण जनता ने नफरत को नकार मुद्दों पर वोट डाले. आगे भी डालेंगे. ये आंदोलन की देन है. लोकतंत्र की मजबूती और बेलगाम सरकारों पर अंकुश के लिए आंदोलन भी जरूरी है.

राकेश टिकैत का ट्विट.

इसे भी पढ़ेंःयूपी विधानसभा चुनाव, सेकंड फेज के 584 कैंडिडेट में 25 फीसदी दागी, 45 हैं करोड़पति


बता दें, हाल ही में टिकैत ने एक बयान में कहा था कि हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने का ठेका भाजपा के पास नहीं है. फूट डालो, शासन करो का माडल अब पुराना हो चुका है. वेस्ट यूपी की जनता इस पुराने मॉडल को नहीं चलने देगी. लोग पानी की बाल्टी लेकर तैयार बैठे हैं. हिंदू-मुस्लिम औऱ जिन्ना का मैच बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश की धरती पर खेलना चाहती है लेकिन ये मैच इस बार नहीं खेलने दिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details