ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव, सेकंड फेज के 584 कैंडिडेट में 25 फीसदी दागी, 45 हैं करोड़पति

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 3:25 PM IST

यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के कैंडिडेट के बारे में जानकारियां साझा की है. एडीआर ने सेकंड फेज के 584 प्रत्याशियों की ओर से दाखिल हलफनामे की स्टडी की है, इसके आधार पर एडीआर ने रिपोर्ट बनाई है. इस रिपोर्ट में यह सामने आया है कि इन उम्मीदवारों में से 25 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ADR report
ADR report

हैदराबाद: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों वोटिंग होगी. सेकंड फेज में कुल 586 उम्मीदवार जीत की दावेदारी करते हुए ताल ठोंक चुके हैं. यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर इनमें से 584 उम्मीदवारों की कुंडली खंगाली है. रिपोर्ट में यह सामने आया है कि दूसरे चरण 25% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 19 फीसदी पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के तहत मुकदमे भी चल रहे हैं. वहीं, 45 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं. एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने सर्वाधिक 35 दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. सपा के सेकंड फेज में 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक, दूसरे चरण में कांग्रेस ने 54 कैंडिडेट उतारे हैं, उनमें से 23 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के 55 में से 20 कैंडिडेट के खिलाफ क्राइम केस चल रहे हैं. इसी तरह भाजपा के 53 में से 18 उम्मीदवार दागी हैं. रालोद के 3 में से 1 पर और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें समाजवादी पार्टी के 25, कांग्रेस के 16, बसपा के 15, बीजेपी के 11, आम आदमी पार्टी के सात और आरएलडी के एक कैंडिडेट के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं.

भाजपा में सबसे अधिक करोड़पति प्रत्याशी

दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. भाजपा के तो 53 में से 52 प्रत्याशी करोड़पति हैं. समाजवादी पार्टी के 48, बसपा के 46, कांग्रेस के 31, रालोद के 2, आम आदमी पार्टी के 16 और एआईएमआईएम के सात प्रत्याशी करोड़पति हैं. अगर टॉप तीन करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो पहले पायदान पर रामपुर के कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान हैं. नवाब काजिम के पास 296 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से समाजवादी प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. तीसरे स्थान पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल हैं, जिनके पास कुल 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.

देनदारी में टॉप पर हैं ये...

देनदारी के मामले में बदायूं की सहजवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उम्मीदवार कुणाल सिंह अव्वल हैं, जिनके ऊपर 88 करोड़ से अधिक की देनदारी है. देवेंद्र नागपाल पर 21 करोड़ और बिजनौर की नेहटूर सुरक्षित सीट से भाजपा उम्मीदवार ओंकार के सिर पर 12 करोड़ से अधिक की देनदारी है.

इन 96 प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के 96 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, 90 उम्मीदवारों की संपत्ति दो से पांच करोड़ के बीच है. इसके अलावा 147 उम्मीदवारों ने खुद के पास 50 लाख से दो करोड़ के बीच संपत्ति होने की जानकारी दी है तो 155 प्रत्याशियों के पास 10 से 50 लाख के बीच की संपत्ति है. वहीं, इस सूची में 96 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम है.

कुछ उम्मीदवारों के पास लाख रुपये भी नहीं

हालांकि, करोड़पति प्रत्याशियों के साथ ही गरीब उम्मीदवार भी अबकी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार की कुल संपत्ति 6700 रुपये है. वहीं बिजनौर की नेहटूर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी विशाल कुमार के पास 13,500 हैं और सहारनपुर की सदर सीट से आप पार्टी प्रत्याशी उस्मान मलिक के पास 15000 की कुल जमा पूंजी है.

पढ़ें : सपा गठबंधन ने पहले फेज में बढ़त का किया दावा, 'अगले चरण में बसपा बिगाड़ सकती है खेल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.