दिल्ली

delhi

सर तन से जुदा करने की धमकीः गाजियाबाद के नेता-वकील-डॉक्टर निशाने पर, जानें पूरा मामला

By

Published : Sep 13, 2022, 1:37 PM IST

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी के बाद देश में सियासी घमासान मच गया था. इसके बाद हिंदू संगठनों को समर्थन देने के कारण कई हाई प्रोफाइल लोगों को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई. गाजियाबाद में कई नेताओं, वकील और अब डॉक्टर तक को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के सिरोही थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर को अज्ञात लोगों ने सर तन से जुदा करने की धमकी दी. छानबीन के बाद पता चला कि यह कॉल उसे अमेरिका के नंबर से आया है. बाद में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें सर तन से जुदा करने की यह धमकी पहली बार नहीं दी गई है. इस मामले की शुरुआत दिल्ली में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी. मामले में खूब सियासी घमासान भी मचा था. इसके बाद कई लोगों को इस तरह की धमकियां दी जाने लगीं.

गाजियाबाद की बात करें तो पिछले महीने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक बीजेपी के नेता को भी इसी तरह से जान से मारने की धमकी मिली थी. उनको भी फोन कॉल आया था. इसके अलावा लोनी के एक वकील को भी इसी तरह की धमकी मिली थी. उनको सर तन से जुदा करने का लेटर भेजा गया था. वहीं अब डॉक्टर अरविंद वत्स को मिली यह धमकी जिले का तीसरा मामला है. यानी सर तन से जुदा करने वाले गैंग के निशाने पर डॉक्टर, वकील, नेता सभी हैं. सवाल यही है कि आखिर इसके पीछे कोई एक व्यक्ति है या फिर अलग-अलग गैंग के माध्यम से धमकी आ रही है. लगभग सभी मामलों में यह सामने आया है कि हिंदू संगठनों को समर्थन करने वाले लोगों को इस तरह की धमकी मिली है. डॉक्टर भी उसी फेहरिस्त में शामिल हैं. वहीं लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी ऐसी ही धमकी मिल चुकी है.

गाजियाबाद में डाक्टर वकील और नेताओं को धमकी

बीजेपी नेता को मिली थी धमकीः30 अगस्त को यह सामने आया था कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के नेता पंकज त्यागी को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. 15 दिन में दो बार यह धमकी उन्हें मिली थी. एसपी सिटी को मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पंकज त्यागी का परिवार भी काफी डरा हुआ है. उनको कहा गया था कि हिंदू संगठन को समर्थन न करें.

ये भी पढ़ेंः सर तन से जुदा..कन्हैया का समर्थन करने पर गाजियाबाद में वकील के घर के बाहर लगे पोस्टर

वकील को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकीः21 जुलाई को यह सामने आया था कि लोनी में रहने वाले वकील सत्येंद्र भाटी के घर पर पोस्टर चिपका कर एक लेटर भेजा गया था, जिसमें हिंदू संगठनों को समर्थन देने पर उन्हें सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. लोनी के ट्रॉनिका सिटी में मंडोला इलाके में वकील का घर है. कुछ कागज भी उनके घर के अंदर फेंक दिए गए थे. उनका परिवार भी काफी ज्यादा डरा हुआ था. जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा तक मुहैया कराई थी.

आरोपियों ने विधायक को भी नहीं बख्शाःकरीब एक महीने पहले लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. स्पीड पोस्ट से लेटर भेजकर धमकी दी गई थी. हालांकि इस मामले में भी पुलिस अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. साजिद नाम के व्यक्ति ने धमकी दी थी. कुल मिलाकर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग काफी दहशत में हैं.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, कहा- मोदी और योगी भी नहीं बचा पाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details