ETV Bharat / city

गाजियाबाद के डॉक्टर को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, कहा- मोदी और योगी भी नहीं बचा पाएंगे

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 10:57 AM IST

गाजियाबाद जिले के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के डॉक्टर को अमेरिका के नंबर से सर तन से जुदा करने की धमकी (ghaziabad doctor received threat to sever his head) मिली है. धमकी में आरोपी ने कहा कि डॉक्टर को पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ योगी भी नहीं बचा पाएंगे.

16356022
16356022

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद जिले के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली (ghaziabad doctor received threat to sever his head) है. डॉक्टर को हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर अमेरिका के नंबर से धमकी मिली है. फोन करने वाले ने डॉक्टर से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तुम्हें बचा नहीं पाएंगे. फोन करनेवाले ने डॉक्टर से हिंदू संगठनों का समर्थन छोड़ने की भी धमकी दी.

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के लोहिया नगर रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि व्हाट्एप पर मिस कॉल आई, जिसके बाद डॉक्टर ने कॉल बैक किया, तो कॉल नहीं लगा. इसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिससे पांच मिनट तक बात हुई. उस व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि तुम डॉक्टर बोल रहे हो न. तुझे कोई नहीं बचा पाएगा. जैसे कन्हैया लाल और डॉ. उमेश को जहां भेजा है, तुझे भी वहीं भेज देंगे. सर तन से जुदा करने की भी धमकी भी दी गई.

डॉक्टर को मिली धमकी

ये भी पढ़ेंः सर तन से जुदा..कन्हैया का समर्थन करने पर गाजियाबाद में वकील के घर के बाहर लगे पोस्टर

इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी फोन कॉल पर लिया. आपत्तिजनक बातें भी कही गई. हाल ही में गाजियाबाद में बीजेपी नेता पंकज त्यागी को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी. उस मामले में भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. डॉक्टर का परिवार काफी डरा हुआ है. बता दें, बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के बयान के बाद देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था. इसका समर्थन करने पर उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

गाजियाबाद के डॉक्टर को सर तन से जुदा करने की धमकी
गाजियाबाद के डॉक्टर को सर तन से जुदा करने की धमकी

ये भी पढ़ेंः सर तन से जुदा करने की धमकी पर बाेले सिमरन गुप्ता, मैं डरने वाला नहीं...

Last Updated : Sep 13, 2022, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.