दिल्ली

delhi

पलवल: युवाओं के लिए पांच दिवसीय केंचुआ पालन प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

By

Published : Mar 4, 2021, 11:04 PM IST

पलवल के कृषि विज्ञान केंद्र मण्डकौला में युवाओं को स्वरोजगार हेतु पांच दिवसीय केंचुआ पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

पांच दिवसीय केंचुआ पालन प्रशिक्षण शिविर
पांच दिवसीय केंचुआ पालन प्रशिक्षण शिविर

नई दिल्ली/पलवल: युवाओं को स्वरोजगार हेतु कृषि विज्ञान केंद्र मण्डकौला में पांच दिवसीय केंचुआ पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अनुसूचित जाति के 30 युवक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

पांच दिवसीय केंचुआ पालन प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र मण्डकौला के वरिष्ठ संयोजक डॉ. धर्मवीर पाठक ने कहा कि परंपरागत खेती के चलते व कृषि में रसायनिक खाद के अंधाधुंध व असंतुलित मात्रा में प्रयोग के चलते हमारी भूमि में जैविक अंश कम होता जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप भूमि की उपजाऊ शक्ति में गिरावट आ रही है.

भूमि के अंदर कठोर परत बनना, खरपतवार व कीट पतंगों का प्रकोप बढ़ना, अत्याधिक ऊर्जा का खर्च, मानव स्वास्थ्य तथा पर्यावरण प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याएं सामने आने लगी हैं जोकि कृषि में टिकाऊ उत्पादन के लिए बाधक हैं.

ये भी पढ़ें-अभिनेत्री राखी सावंत और उनके भाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए केंचुआ (वर्मीकम्पोस्ट) खाद का उपयोग करना अति आवश्यक है. उन्होंने केंचुआ खाद व कम्पोस्ट खाद बनाने की विधियों, उनके रख-रखाव, उनके लाभ, रखने वाली सावधानियों व विभिन्न फसलों में उनके उपयोग बारे विस्तारपूर्वक बताया.

उन्होंने कहा कि युवा केंचुआ पालन को बतौर स्वरोजगार अपनाकर आय उपार्जन कर स्वावलम्बी बन सकते हैं. स्वरोजगार आरंभ करने हेतु प्रतिभागियों को स्वरोजगार सहायता सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई. डॉ. पाठक ने प्रतिभागियों से आह्वान करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण स्वरोजगार शुरू करने का सुनहरा अवसर है.

ये भी पढ़ें-सत्येंद्र जैन के पूर्व OSD नियुक्ति में गड़बड़ी मामले में बरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details