दिल्ली

delhi

गाेविंदपुरीः लूटपाट का विरोध करने पर युवक की हत्या के आराेप में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2022, 8:36 PM IST

गाेविंदपुरी पुलिस काे अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स को खून से लथपथ अवस्था में भर्ती करवाया गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ (youth murder in govindpuri) दिया. अस्पताल में पुलिस काे मृतक का भाई राशिद अली मिला. उसने बताया कि उसका भाई जक्की मोहम्मद शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे पास के जंगलों में शौच के लिए गया था. करीब 10 मिनट तक नहीं लौटे तो वह भी जंगलों की ओर गया. देखा कि कुछ लोग जक्की के साथ लूटपाट कर रहे हैं और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की आरोपियों ने लूटपाट का विरोध करने पर चाकू से वारकर हत्या (Youth killed for opposing loot in Govindpuri) कर दी. वारदात की जानकारी पुलिस को रविवार सुबह मजिदिया अस्पताल से मिली थी. मृतक की पहचान 27 वर्षीय जक्की मोहम्मद के रूप में हुई. वह ओखला स्थित कंटेनर डिपो में काम करता था. मूलरूप से यूपी के बदायूं का रहनेवाला था.

शनिवार देर रात वह जंगल में शौच करने के लिए गया था तभी उसके साथ यह हादस हुआ. पुलिस (Delhi Police) ने जक्की के रिश्तेदार के बयान पर हत्या, लूटपाट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पूछताछ के बाद हत्या के आराेप में तुगलकाबाद निवासी 21 वर्षीय बॉबी और 19 वर्षीय ईशान को गिरफ्तार कर (Govindpuri murder accused arrested) लिया. दक्षिणी पूर्वी जिला की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने रविवार को बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक शख्स को खून से लथपथ अवस्था में भर्ती करवाया गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ (youth murder in govindpuri) दिया.

इसे भी पढ़ेंःमुकुंदपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित चार आराेपी पकड़े गये

अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को राशिद अली नामक एक युवक मिला. उसने बताया कि जक्की मोहम्मद उसका भाई है. दोनों ओखला स्थित कंटेनर डिपो में काम करते थे. शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे चाय पीने के बाद जक्की पास के जंगलों में शौच के लिए गया था. करीब 10 मिनट तक नहीं लौटे तो वह भी जंगलों की ओर गया. देखा कि कुछ लोग जक्की के साथ लूटपाट कर रहे हैं और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद मोबाइल फोन और पर्स लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है. मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details