ETV Bharat / city

मुकुंदपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित चार आराेपी पकड़े गये

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:13 PM IST

भलस्वा डेयरी थाना (Bhalswa Dairy police)इलाके के मुकुंदपुर में शनिवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Mukundpur) कर दी गयी. चार की संख्या में आये बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी आराेपियाें काे पकड़ लिया है, इनमें एक नाबालिग भी है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या

नई दिल्ली: मुकुंदपुर में शनिवार की रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर (Youth shot dead in Mukundpur) दी. 22 साल के युवक को घर के पास से कुछ लाेग बुलाकर ले गए थे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मृतक के परिवार वालाें को भी इसकी सूचना दी गई.

मृतक की पहचान 22 साल के अंकित के रूप में हुई है. अंकित दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है और आजादपुर मंडी में गाड़ी (murder of azadpur mandi driver) चलाता था. परिवार वालों का कहना है कि अंकित को उसके कुछ जानकार घर के पास से बुलाकर ले गए. काफी समय बाद उन्हें सूचना मिली कि अंकित को गोली मार दी गई है. पुलिस ने इस बाबत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मुकुंदपुर में गोली मारकर युवक की हत्या.

इसे भी पढ़ेंः सीलमपुर झुग्गी में जन्माेत्सव पर चली गोली से तीन बच्चे घायल, मची अफरातफरी

मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.