दिल्ली

delhi

पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया था अंजाम

By

Published : Oct 12, 2021, 10:53 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

आरोपी पति जसबीर
आरोपी पति जसबीर

नईदिल्ली :द्वारका नॉर्थ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान जसबीर आर्या के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दो अक्टूबर को हरि नगर के ककरौला इलाके में पुलिस को महिला की मौत की जानकारी मिली थी. इसके बाद SI सुदीप और कॉन्स्टेबल अजय मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें संदिग्ध अवस्था मे महिला की बॉडी बिस्तर में पड़ी मिली.

महिला, जिसकी पहचान मेघा आर्या के रूप में हुई. उसके पिता ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. इस दौरान पूछताछ में मृतका का पति लगातार बयान बदल रहा था. शक होने पर उन्होंने मामले की जानकारी SHO द्वारका नॉर्थ को देते हुए बॉडी को DDU हॉस्पिटल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने महिला की मौत की पुष्टि की.

दम घूंटने और गले को दबाने से हुई मौत की पुष्टि

शक के बावजूद पुलिस ने मृतका के पति जसबीर को विश्वास में लेते हुए पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस दौरान उस पर नजरें बनाई रखी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घूंटने और गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते पांच अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में है पाकिस्तानी आतंकी, फिर भी राजौरी गार्डन मार्केट में नहीं है सुरक्षा व्यवस्था

इसे भी पढ़ें:इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कांस्टेबल के साथ लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी उसके मना करने के बाद भी उसकी जानकारी के बिना अपने माता-पिता को आर्थिक मदद करती रहती थी. उसका उसकी पत्नी से काफी समय से अनबन चल रहा था और पिछले तीन-चार दिनों से लगातार उनका झगड़ा चल रहा था.

उस रात भी उसकी पत्नी से उसके भाई की शादी में पैसों की मदद को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद वो सेकेंड फ्लोर पर कमरे में सोने चली गयी. गुस्से में आरोपी रात के 12 बजे कमरे का लॉक तोड़ कर अंदर घुसा और हाथों से उसके गले को दबाया फिर उसने उसके चेहरे को दीवार पर दे मारा. मौत को पक्का करने के लिए चादर से भी उसके गले को मरोड़ा. उसके बाद उसे पंखे से लटका दिया और उस चादर को ब्लेड से काट कर बॉडी को बिस्तर पर लिटा दिया, जिससे लोगों को ये लगे कि उसने उसे बचाने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details