ETV Bharat / city

दिल्ली में है पाकिस्तानी आतंकी, फिर भी राजौरी गार्डन मार्केट में नहीं है सुरक्षा व्यवस्था

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:03 PM IST

राजधानी में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं. त्योहारों के सीजन में भीड़भाड़ वाली जगहों को आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं. मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकवादी के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. अलर्ट के बीच दिल्ली के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कैसी है, इसका जायजा लिया हमारे संंवाददाता ने.

राजौरी गार्डेन मार्केट
राजौरी गार्डेन मार्केट

नई दिल्ली : कहते हैं कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पिया जाता है, लेकिन दिल्ली में इस कहावत का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. आज ही राजधानी से एक दहला देने वाली खबर सामने आई कि दिल्ली में दुश्मन देश पाकिस्तान का जासूस आतंकी बनकर बैठा हुआ है. हालांकि फुफकार मारने से पहले ही उसके मंसूबों को दिल्ली पुलिस ने कुचल दिया है. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उसे दबोच लिया है. बावजूद इसके उसी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में लगने वाले राजौरी गार्डन मार्केट की, जहां सुरक्षा के नाम पर आपको सिर्फ नीली वर्दी में एकाक गार्ड दिखाई दे देगा बस.

ईटीवी भारत ने जब सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया तो लोगों की भीड़ दिखी, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण की यहां पुलिस पूरे मार्केट में कहीं दिखाई नहीं दी. राजौरी गार्डन मार्केट में बना पुलिस का मचान भी पूरी तरह से खाली था. कोई पुलिसवाला काफी देर तक नहीं दिखाई दिया. स्थानीय लोगों और मार्केट के गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस वालों के आने का कोई समय नहीं है. मार्केट के प्रधान ने बातचीत में कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग तो होती है, लेकिन जितनी सुरक्षा होनी चाहिए उतनी नहीं है.

राम भरोसे राजौरी गार्डेन!

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, 14 दिन की पुलिस कस्टडी

इसे भी पढ़ें: इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कांस्टेबल के साथ लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में वे रॉजौरी गार्डन थाने के SHO से बात करेंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने गार्ड की अधिक से अधिक तैनाती कर दी है, क्योंकि त्योहार में बाजार में भीड़ बढ़ गयी है. राजधानी में आतंकी खतरों का अलर्ट और सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के कारण एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़ा गया है. बावजूद इसके बाजारों में इस तरह की लापरवाही पुलिस के सतर्क होने के दावों पर सवाल खड़ा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.