दिल्ली

delhi

विपिन गार्डन में विधायक ने किया जिम और झूले का उदघाट्न, बैडमिंटन कोर्ट भी बनेगा

By

Published : Dec 27, 2021, 10:11 PM IST

विपिन गार्डन में उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश बाल्यान ने पार्क में जिम और झूले का उदघाट्न किया. इसी के साथ बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य की भी हुई शुरुआत. पहले लोगों को इन सुविधाओं का लुत्फ उठाने के लिए द्वारका जाना पड़ता था पर अब अब इन सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने से लोगों को इसके लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा.

विपिन गार्डन
विपिन गार्डन

नई दिल्ली: उत्तम नगर के विधानसभा क्षेत्र (Uttamnagar vidhansabha area) के विपिन गार्डन एक्सटेंशन(vipin garden extension) स्थित छठ घाट पार्क में सोमवार को जिम और झूलों का उदघाट्न किया गया. विधायक नरेश बाल्यान ने नारियल फोड़ कर इसका उदघाट्न किया. साथ ही बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य की भी शुरुआत की गई.

तस्वीरें विपिन गार्डन एक्सटेंशन के छठ घाट पार्क की हैं, जिसमें देख सकते हैं कि स्थानीय विधायक नरेश बाल्यान नारियल फोड़ कर यहां बने जिम और झूलों का उदघाट्न करते हुए नजर आ रहे हैं.

इन सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने से लोगों को इसके लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा.
इसके साथ ही इस पार्क के अंदर पांच बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए जा रहे हैं. इससे पहले पार्क में झूले और जिम नहीं होने की वजह से यहां के लोगों और बच्चों को झूलों और जिम के लिए द्वारका इलाके के पार्कों में जाना पड़ता था. लेकिन, अब इन सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने से लोगों को इसके लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं: राजपार्क थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी


वहीं आज यहां बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण की शुरुआत की गई है. इसके बन जाने से ये दिल्ली का पहला ऐसा पार्क बन जायेगा, जो बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा से युक्त होगा. इसके बनने से बैडमिंटन खेलने वाले लोगों को तो प्रैक्टिस में फायदा होगा ही, साथ ही और लोग भी बैडमिंटन खेल खुद को ज्यादा फिट रख पाएंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details