ETV Bharat / city

राजपार्क थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:14 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में राजपार्क थाना पुलिस (Rajpark Thana Police) ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested) किया है, जो सुल्तानपुरी के लेबर कॉलोनी में एक शख्स पर चाकू से हमला कर घायल कर दिए.

Rajpark Police arrested two accused in dehi
Rajpark Police arrested two accused in dehi

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस (Rajpark Thana Police) ने महज 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक नाबालिग समेत दो आरोपी (Two accused including minor arrested) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल राजपार्क थाना के अंतर्गत सुल्तानपुरी के लेबर कॉलोनी में एक शख्स पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. घायल को तुरंत नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल शख्स को इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

मामले की जानकारी के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई. हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए और साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वारदात के आस पास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसके बाद सबूतों के आधार पर संदेह जताते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया.

पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपने सहयोगी के बारे में बताया जिसकी पहचान मनीष के रूप में हुई. पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर छापेमारी कर इसके दूसरे सहयोगी मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब दोनो से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने खुलासा किया कि मृतक दीपक ने करीब चार महीने पहले नाबालिग को 1500 रूपए उधार दिए थे. जिसे दीपक वापस मांग रहा था, जो नाबालिग वापस नहीं कर पा रहा था. दीपक के पैसे मांगने पर नाबालिग खुद की बेइज्जती महसूस करता था, और इसी कारण दोनो ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- चोरी कर भाग रहे शख्स को पुलिस ने दबोचा, सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद

फिलहाल आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं, और पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.