दिल्ली

delhi

उत्तम नगर पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया

By

Published : Sep 13, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 2:27 PM IST

उत्तम नगर थाने की पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मैन्युअल और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता लेते हुए आरोपियों को दबोच लिया. Uttam Nagar police 0f delhi arrested two snatchers

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली के उत्तम नगर थाने की पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो तेज रफ्तार बाइक पर सवार हो कर राहगीरों का मोबाइल स्नैच कर फरार हो जाते थे. इस मामले में गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान नकुल कुमार और भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के खुशीराम पार्क और तिलक नगर इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से स्नैच किया गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गयी है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, पांच सितंबर को उत्तम नगर थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक सवार दो युवक उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके लिए एसीपी डाबड़ी, अनिल दुरेजा और एसएचओ उत्तम नगर और राम किशोर की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एएसआई विनोद और हेड कॉन्स्टेबल आशीष के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ें:नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक घायल जबकि दूसरा फरार

पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. वारदात में शामिल संदिग्धो के रूट को फॉलो करते हुए सूत्रों को सक्रिय किया गया. आखिरकार पुलिस को गुप्त सूत्रों से आरोपियों के मूवमेंट की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मैन्युअल और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता लेते हुए उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में उनकी पहचान नकुल और भूपेंद्र के रूप में हुई. उनकी तलाशी में स्नैच किया गया मोबाइक और साथ ही उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गयी. पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले की आगे जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 13, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details