ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक घायल जबकि दूसरा फरार

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:10 AM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में पुलिस और दो बाइक सवार अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and snatcher) हो गयी, जिसमें एक अपराधी को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा. घायल का उपचार जबकि फरार अपराधी की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा एनसीआर इलाके में लूट और चेन स्नैचिंग की 24 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter between police and snatcher) के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह मुठभेड़ नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के एफएनजी रोड के पास तब हुई जब प्रधानमंत्री के आने के चंद घंटों पूर्व पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान चला रखी थी. चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है.

मुठभेड़ में घायल चेन स्नैचर की पहचान मेरठ के लिसाडी गेट निवासी यामीन के तौर पर हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, दो सोने की चैन बरामद किए हैं. बदमाश 9 सितंबर 2022 को बिसरख और गाजियाबाद में महिलाओं से चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं 11 सितंबर 2022 को दोपहर सोरखा रेड लाइट पर केले खरीद रही महिला से भी बदमाश ने मोटरसाइकिल पर सावर होकर चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था.

नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर का ऑटो लिफ्टर महिपालपुर से गिरफ्तार, चोरी के तीन वाहन भी बरामद


पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जानकारी के अनुसार बदमाश यामीन के विरूद्ध एनसीआर क्षेत्र में 24 से अधिक लूट के मुकदमें पंजीकृत है. घायल बदमाश को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. इसके अन्य अपराधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, 2 वाहन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.