दिल्ली

delhi

यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गिरफ्तार, 50 से ज्यादा वारदातों में शामिल

By

Published : Jan 6, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:05 PM IST

दिल्ली पुलिस ने यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को दिल्ली में गिरफ्तार (bounty criminal arrested in delhi) कर लिया है. उसके दिल्ली में छुपे होने की खबर मिली थी. वह 50 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. यूपी के दो जिला पुलिस ने उस पर 50 और 25 हजार का इनाम भी घोषित (bounty on gangster anil dujana in uttar pradesh) किया हुआ है.

up gangster anil dujana arrested in delhi
up gangster anil dujana arrested in delhi

नई दिल्ली : हत्या सहित 50 वारदातों को अंजाम दे चुके कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Gangster anil dujana arrested) को उसके दो साथियों सहित क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी मंडावली में रंजिश के चलते किसी हत्या को अंजाम देने की फिराक में थे. अनिल दुजाना पर 75 हजार रुपये का इनाम यूपी पुलिस की तरफ से रखा गया था.


संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अरुण सिंधु को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अनिल दुजाना दिल्ली में छिपा हुआ है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही और आर्म्स एक्ट के 50 से ज्यादा मामले यूपी में दर्ज हैं. इस जानकारी पर डीसीपी मनोज. सी की देखरेख में एसीपी अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर अरुण सिंधु की टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. पुलिस टीम उस जगह पर पहुंची जहां पर उनके छुपे हुए होने की सूचना मिली थी. वहां पर गाड़ी के पास सचिन गुर्जर नामक शख्स पुलिस को मिला. पूछताछ के दौरान उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए.

दुजाना पर यूपी में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
सचिन ने पुलिस को अनिल दुजाना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. इसकी मदद से पुलिस ने अनिल दुजाना को उसके साथी रकम सिंह सहित गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किया गया सुनील उर्फ अनिल दुजाना बादलपुर का रहने वाला है. उसका जन्म दुजाना गांव में हुआ था. वह वर्ष 2002 से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. 2002 में उसने पहली बार पहलवान हरबीर की हत्या की (Murder of wrestler harbeer) थी. इसके बाद उसने हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही, लूट और आर्म्स एक्ट की 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम नोएडा पुलिस और 25 हजार का इनाम बुलंदशहर पुलिस ने रखा था. उसके गैंग में 20 से ज्यादा बदमाश सक्रिय हैं. जनवरी 2021 में वह जेल से बाहर निकला था और इसके बाद से फरार चल रहा था. पुलिस टीम कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था.दूसरा आरोपी सचिन गुर्जर गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है. वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. उसके खिलाफ हत्या, लूट और जबरन उगाही के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह जेल से दिसंबर 2019 में छूट कर आया था. तीसरा आरोपी रकम सिंह मयूर विहार का रहने वाला है. वह अनिल दुजाना का दोस्त है और बारहवीं कक्षा तक पढ़ा है. उसके खिलाफ हत्या और लूट के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह जेल से दिसंबर 2020 में बाहर निकला था. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 2020 में अनिल दुजाना के करीबी राहुल उर्फ भूरा नामक बदमाश की सुंदर भाटी गैंग ने हत्या कर दी गई थी. प्रॉपर्टी डिस्प्यूट के चलते मंडावली इलाके में इसे अंजाम दिया गया था. इसे लेकर मंडावली थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अनिल दुजाना को पता चला था कि एक कारोबारी ने राहुल की हत्या के लिए फंड दिया था. इसलिए वह मंडावली इलाके में कारोबारी की हत्या को अंजाम देने के मकसद से आए थे.
Last Updated :Jan 6, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details