दिल्ली

delhi

गाजीपुर में ब्लास्ट की साजिश नाकाम, एनएसजी ने IED बम डिफ्यूज किया

By

Published : Jan 14, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 2:52 PM IST

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में फायर ब्रिगेड, पुलिस, एनएसजी और बम डिस्पोजल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आईईडी बम को बरामद किया और उसे डिफ्यूज कर दिल्ली को दहलाने की साजिश को नाकाम किया.

हड़कंप
हड़कंप

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी बम से ब्लास्ट करने की साजिश रची गई थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है.

गाजीपुर फूल मंडी में सुबह बाइक पर रखा एक लावारिस बैग मिला था. इसकी जानकारी मंडी के ही एक दुकानदार ने पुलिस को दी थी. इसकी जानकारी के बाद मौके पर पुलिस, एनएसजी और बम डिस्पोजल की टीम पहुंची.

बम डिस्पोजल टीम और एनएसजी ने लावारिस बैग की छानबीन की तो उन्हें आईईडी बम मिला, जिसे खाली जगह पर ले जाकर करीब आठ फीट गहरे गड्ढे में ब्लास्ट कराया गया. ब्लास्ट की आवाज पूरे इलाके में गूंजी.

गाजीपुर में ब्लास्ट की साजिश नाकाम

फायर ब्रिगेड, पुलिस, एनएसजी और बम डिस्पोजल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आईईडी बम को बरामद किया और उसे डिफ्यूज कर दिल्ली को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है.

चश्मदीद ने ईटीवी भारत को बताया

गाजीपुर फूल मंडी में खड़ी स्कूटी पर यह लावारिस बैग सुबह करीब 10.30 बजे मिला था, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. बैग में आईईडी बम की पुष्टि हो गई तो पुलिस और बम डिस्पोजल टीम ने गाजीपुर फूल मंडी परिसर में गड्ढा करके उसे डिफ्यूज किया. ईटीवी भारत को एक चश्मदीद (फूल विक्रेता) ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गाजीपुर फूल मंडी और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह खाली करा दिया था. उसने बताया कि उसकी दुकान पर एक ग्राहक आया था, उसने स्कूटी पार्क की. फूल लेने के बाद जब वो वापस गया तो उसने कहा कि उसकी पर किसी ने बैग रख दिया है, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Last Updated :Jan 14, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details