दिल्ली

delhi

दिल्ली में संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीज की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, LNJP अस्पताल में चल रहा इलाज

By

Published : Aug 1, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 10:38 PM IST

दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की पुष्टि हो गई है. मंकीपॉक्स मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Two suspected monkeypox patients admitted to Delhi LNJP Hospital
दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल में दो संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीज भर्ती

नई दिल्ली: दिल्ली में दूसरे मंकीपॉक्स मरीज की पुष्टि हुई. दिल्ली में संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 35 साल के इस नाइजेरियन मरीज की हाल में विदेश जाने की कोई हिस्ट्री नहीं है. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में मरीज का उपचार किया जा रहा है.

बता दें की भर्ती दोनों संदिग्ध मरीज की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. दोनों संदिग्ध मरीज को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यहां पर पहले से एक मरीज भर्ती है. जिसका उपचार चल रहा है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है. यह मरीज करीब 1 सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था.

ये भी पढ़ें:देश में कोविड-19 के 16,464 नए मामले, 24 और लोगों की मौत

दिल्ली सरकार के द्वारा लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल को मंकीपॉक्स के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है. अस्पताल में मंकीपॉक्स संक्रमण के मद्देनजर 6 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें 20 डॉक्टर, नर्स और टेक्नीशियन आदि ड्यूटी पर हैं.

Last Updated :Aug 1, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details