दिल्ली

delhi

हजरत निजामुद्दीन : वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2022, 1:56 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद तालीम पर एक मामला दर्ज है. वहीं मोहम्मद तालिब पर पहले से सात मामले दर्ज पाए गए हैं.

delhi crime update news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद तालिम और और मोहम्मद तालिब के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग टीम ने शास्त्री मार्केट के पास दो युवक को मोटरसाइकिल पर देखा जो पुलिस को देखकर भागने लगे. संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसको रोका और जब उनसे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो वे दिखा नहीं पाए. जांच करने पर मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें :युवती ने शादी से किया इनकार, दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं. उसके पास आजीविका चलाने के लिए कोई काम नहीं था. इसलिए वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद तालीम पर एक मामला दर्ज है. वहीं मोहम्मद तालिब पर पहले से सात मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details