ETV Bharat / city

युवती ने शादी से किया इनकार, दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 12:58 PM IST

दिल्ली के बवाना इलाके में बीच बाजार एक सिरफिरे आशिक ने युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

शादी से इनकार करने पर युवती को मारा चाकू
शादी से इनकार करने पर युवती को मारा चाकू

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के बवाना (bawana crime news ) इलाके से सिरफिरे आशिक की खौफनाक वारदात सामने आई है. मामले में युवक ने अपनी ही प्रेमिका पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि मृत युवती बवाना इलाके की इंदिराज कॉलोनी में रहती थी. दो वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात रणबीर (man killed girl in bawana ) नाम के एक युवक से हुई थी. रणबीर पेशे से (bawana girl murder ) ऑटो चालक का काम किया करता था. वक्त बीतने के साथ दोनों के बीच प्यार हो गया. इस रिश्ते की भनक मृत युवती के परिवार वालों को लगी, युवती के परिवार वालों ने इसका विरोध जताया. इसके चलते युवती ने ऑटो चालक रणबीर से दूरियां बना लीं.

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने प्यार में विफल होने पर की युवती की हत्या

आरोपी रणबीर मृत युवती की इस हरकत से नाखुश था. वह हमेशा युवती पर शादी करने का दबाव बनाता रहता था. युवती हमेशा आरोपी रणबीर की इस मांग को नकार दिया करती थी. वारदात की रात आरोपी रणबीर ने युवती को मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने दोबारा उससे शादी की बात कही. युवती ने (bawana murder ) दोबारा शादी से इनकार किया, जिससे आरोपी रणबीर (bawana girl murder ) बौखला गया. आरोपी रणबीर ने सबसे पहले युवती को ऑटो से कुचलने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई. इसके बाद आरोपी चाकू लेकर युवती के पीछे दौड़ा. युवती बीच बाजार अपनी जान की भीख मांगती रही, लेकिन कोई उसकी मदद करने नहीं आया.

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किए चाकू से कई वार, हमले के बाद आरोपी फरार

अंत में युवती थक कर एक खाली प्लॉट में जाकर छिप गई, लेकिन हाथ में चाकू लिए आरोपी रणबीर वहां भी पहुंच गया और एक के बाद एक युवती के शरीर पर चाकू से वार कर उसे मौते के घाट उतार दिया. वारदात के बाद लोगों की भीड़ जमा (bawana girl murder ) होती देख आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद मामले की पूरी सूचना इलाके से गुजर रहे पुलिसकर्मियों को दी गई, जिस पर पुलिसकर्मियों ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक की करतूत, प्रेमिका परिचित पर किया जानलेवा हमला, 24 घंटे में गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत छानबीन शुरू की. साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ भी की गई. पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी घर में छिपा हुआ है. पुलिस ने तुरंत एक्शन (bawana girl murder ) लेते हुए घर में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 8, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.