दिल्ली

delhi

स्वर कोकिला लता दीदी को पांडव नगर में नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 6, 2022, 11:02 PM IST

लता मंगेशकर के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई महिलाएं अपने आंसू रोक नहीं पाई.

नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पांडव नगर ब्लॉक बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष राजविंदर कौर ने किया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल सहित दर्जनों लोगों ने पुष्प अर्पित कर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.

राजविंदर कौर ने कहा कि लता मंगेशकर देश की महान हस्ती है. उन्हें भुलाया नहीं जा सकता, उनके गाने उनके।यादों के रूप में हमेशा रहेंगे .
गोविंद अग्रवाल ने कहा कि लता मंगेशकर मां सरस्वती की अवतार थी. उनके गीत हम सभी के दिलों में है . वह हम लोगों के लिए एक प्रेरणा थी.

इसे भी पढे़ं:पंचतत्व में विलीन हुईं सुरों की साधिका लता मंगेशकर, भाई ने दी मुखाग्नि, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि


आपको बता दें कि रविवार सुबह 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमण की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details