दिल्ली

delhi

बारिश ने थामी दिल्ली की रफ्तार, जाम में रेंगती रहीं गाड़ियां

By

Published : Jun 30, 2022, 5:29 PM IST

दिल्ली में मानसून की पहली बारिश हुई, लेकिन इससे कई जगह जलभराव की समस्याएं देखने को मिलीं. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से ट्रैफिक जाम की समस्याएं पैदा हुईं. गाजीपुर बॉर्डर, बाहरी रिंग रोड, रिंग रोड आदि सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. देखिए, गुरुवार को दिल्ली के किन-किन सड़कों पर समस्याएं देखने को मिलीं.

बारिश ने थामी दिल्ली की रफ्तार
बारिश ने थामी दिल्ली की रफ्तार

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सुबह से हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बारिश से जलभराव देखने को मिला. सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया. इससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई. कई जगह गाड़िया रेंगती पाई गईं.


बारिश से सबसे बुरा हाल पांडव नगर के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के अंडरपास का देखने को मिला. अंडरपास में एक फुट से भी ज्यादा पानी जमा हो गया, जिससे मदर डेरी से शशि गार्डन जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पैदल यात्री को खासा परेशानी हुई. इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के सबवे पर कई जगह जलभराव देखने को मिला. इसकी वजह से गाड़ियां रेंगती नजर आईं. इसके अलावा गाजीपुर, पटपड़गंज, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, आनंद विहार, कृष्णा नगर में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली.

मानसून की पहली बारिश ने थामी दिल्ली की रफ्तार

वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में रिंग रोड पर पंजाबी बाग से लेकर मायापुरी तक लंबा जाम लगा रहा. पंजाबी बाग से धौला कुआं जाने वाली सड़क पर गाड़ियां रुक-रुक कर चल रही है. इस वजह से लोगों को अधिक परेशानियां हो रही है. जलभराव के साथ इसकी एक मुख्य वजह कुछ जगहों पर गाड़ियों के खराब होना भी था. प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई. इस कारण एमबी रोड की यातायात बदरपुर और प्रह्लादपुर के बीच बाधित हो गई है. यातायात को प्रह्लादपुर रेड लाइट से डायवर्ट किया गया है, जिसके कारण गुरुवार सुबह से लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों को प्रह्लादपुर से बदरपुर की तरफ और फिर आगे नोएडा और फरीदाबाद की तरफ जाना है. उनको इसके लिए लंबा घूमना पड़ रहा है.

मानसून की पहली बारिश ने थामी दिल्ली की रफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर मुनीरिका के आसपास जबरदस्त जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी. इसके चलते आउटर रिंग रोड पर काफी ज्यादा जाम लग गया था. जलभराव की समस्या मुनिरका मेट्रो स्टेशन के पास भी काफी ज्यादा थी. इस कारण मेट्रो में आना-जाना संभव नहीं हो पा रहा है. दक्षिणी दिल्ली की लाइफलाइन रिंग रोड पर जाम के चलते मोती बाग फ्लाईओवर के पास गाड़ियां रेंग रही है. इसी जाम में एंबुलेंस भी घंटों फंसा रहा. ऐम्स फ्लाईओवर से धौला कुआं, चाणक्यपुरी, एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग जाम से काफी प्रभावित हैं.

मानसून की पहली बारिश ने थामी दिल्ली की रफ्तार

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश के बाद एमबी रोड पर भारी जलभराव, लंबे जाम में फंसी गाड़ियां

दिल्ली-यूपी की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है. इसकी वजह से नेशनल हाईवे के निचले हिस्से और आसपास के हिस्सों में जाम लग गया. इससे लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में देरी हुई. गुरुवार सुबह जहां तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं गुरुवार का दिन जलभराव और जाम की वजह से काफी ज्यादा मुसीबत भरा रहा. इन सब के चलते लोगों का कहना था कि पहली बारिश में यह हाल है. पूरा मानसून पड़ा है. इससे सरकार की मानसून पूर्व तैयारियों की पोल खुलती है.

मानसून की पहली बारिश ने थामी दिल्ली की रफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details