दिल्ली

delhi

हाई कोर्ट ने कहा- लाउडस्पीकर पर अजान से मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता, पढ़िए Top Ten News at 7AM

By

Published : Aug 24, 2022, 7:07 AM IST

दिल्ली की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की बड़ी खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • हाई कोर्ट ने कहा- लाउडस्पीकर पर अजान से लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मस्जिदों को लाउडस्पीकर पर अजान देने से रोकने का आदेश देने से इनकार कर दिया. साथ ही अदालत ने कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान से अन्य धर्मों के लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता.

  • एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी समूह, NDTV ने किया इनकार

अडाणी समूह ने एनडीटीवी को खरीदने की पेशकश की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समूह ने 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी का प्रस्ताव दिया है. कंपनी अधिग्रहण करने वाली इकाइयों की तरफ से इस पेशकश का विश्लेषण किया जा रहा है. एनडीटीवी ग्रुप के पास तीन राष्ट्रीय टीवी चैनल और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजूद हैं.

  • गाजियाबाद में पढ़ाई से बचने के लिए जेल जाना चाहता था छात्र, इसलिए कर दी दोस्त की हत्या

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 13 साल के बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी किशोर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस को बताया है कि पढ़ने में मन नहीं लगता था. इसलिए हत्या कर दी, ताकि जेल चले जाएंगे. इससे पढ़ाई से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं, पीड़ित परिवार इस बात को हजम नहीं कर पा रहा है.

  • Brahmos Missile Misfire... वायुसेना के तीन अधिकारी बर्खास्त, पाकिस्तान में गिरी थी मिसाइल

दुर्घटनावश ब्रह्मोस मिसाइल दागने के मामले में भारतीय वायुसेना के तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने पाया कि दुर्घटनावश ब्रह्मोस मिसाइल दागे जाने की घटना में इन अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया. मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी.

  • दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 959 नए मामले आए सामने, नौ मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, संक्रमण दर 06.14 फीसदी हो गई है.

  • ट्विन टावर सिर्फ 9 सेकेंड में हो जाएगा ध्वस्त, 30 हजार टन मलवा निकलेगा बाहर

नोएडा स्थित ट्विन टावर 28 अगस्त को ध्वस्त हो जाएगा. इससे जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 9 से 10 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह इमारत ढह जाएंगी. ध्वस्तीकरण की यह प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से पूरी की जाएगी.

  • Lausanne Diamond League में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा, ट्वीट कर दी जानकारी

नीरज चोपड़ा को अमेरिका के यूजीन में पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप के दौरान ग्रोइन में खिंचाव आ गया था. चोट के कारण वह हाल ही में सम्पन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों से हट गए थे.

  • AIFF ने फीफा को लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिबंध हटाने का आग्रह

फीफा ने 15 अगस्त को AIFF को तीसरे पक्ष से अनुचित प्रभाव के लिए निलंबित कर दिया था. साथ ही कहा था कि अंडर 17 महिला विश्व कप वर्तमान में भारत में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है.

  • गुजरात के कारोबारी समूह पर छापेमारी में 300 करोड़ के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगा

आयकर विभाग ने गत नौ अगस्त को राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, रायपुर, गुवाहाटी, गुरुग्राम और कोलकाता में फैले गुजरात के कारोबारी समूह के 36 परिसरों की तलाशी ली थी.

  • सार्वजनिक उपक्रमों से वापस मिलीं 17 कोयला खदानों की नीलामी करेगी सरकार

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार उन 17 खदानों की नीलामी करने की योजना बना रही है, जिन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से वापस लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details