दिल्ली

delhi

गोकलपुरी विधानसभा के जोहरीपुर मुख्य सड़क पर पानी की लाइन फटी

By

Published : Sep 29, 2021, 7:56 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र के जोहरीपुर में सड़क पर पानी की पाइप लाइन फटने से लागाें काे परेशानी हाे रही है. हजारों गैलन पानी सड़क पर बर्बाद हाे चुका है. स्थानीय लोग वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खुद निगरानी करते नजर आए.

जोहरीपुर मुख्य सड़क पर पानी की लाइन फटी
जोहरीपुर मुख्य सड़क पर पानी की लाइन फटी

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी विधानसभा क्षेत्र के जोहरीपुर की मुख्य सड़क पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब अचानक सड़क के बीचो बीच पानी की पाइप लाइन फटने से पानी बाहर निकलने लगा. देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ पानी फैल गया.

स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक आम आदमी पार्टी के चौधरी सुरेंद्र कुमार काे जानकारी दी. स्थानीय लोग ही वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना था कि कई जगह से पीने के पानी की लाइन फट गई. सड़क भी जगह-जगह से धंस रही है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था वे लाेग खुद कर रहे हैं ताकि कोई वाहन इस सड़क में न धंसे.

जोहरीपुर मुख्य सड़क पर पानी की लाइन फटी

ये खबर भी पढ़ेंःदिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा देशभक्ति पाठ्यक्रम, सीएम ने किया लॉन्च

ये खबर भी पढ़ेंःसिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निगम के अभियान का दूसरा चरण शुरू

बहरहाल इस घटना के चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोग ही वाहनों का बचाव करते नजर आए. वहीं दूसरी ओर शिव विहार इलाके की मुख्य सड़क पर भी इसी तरीके की घटना सामने आई. वहां पर भी पानी की लाइन फटने से सड़क पर पानी जमा हाे गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details