ETV Bharat / city

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निगम के अभियान का दूसरा चरण शुरू

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:00 AM IST

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर दिल्ली के तीनों नगर निगमों साउथ, नॉर्थ और ईस्ट द्वारा एक बार फिर जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. बता दें इस बार निगम आरडब्ल्यूए, निजी संगठनों और ट्रेडर्स एसोसिएशन को बड़ी संख्या में साथ जोड़ रही है, ताकि पूरे अभियान को सफल बनाया जा सके.

नई दिल्लीः सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर दिल्ली के तीनों नगर निगमों साउथ, नॉर्थ और ईस्ट द्वारा एक बार फिर जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. बता दें इस बार निगम आरडब्ल्यूए, निजी संगठनों और ट्रेडर्स एसोसिएशन को बड़ी संख्या में साथ जोड़ रही है, ताकि पूरे अभियान को सफल बनाया जा सके. बिसलेरी और अन्य कंपनियों के साथ सिंगल उस प्लास्टिक के निस्तारण को लेकर करार भी किए गए हैं. साथ ही निगम इस बार सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर सख्ती के साथ कार्रवाई भी करेगी और बड़ी संख्या में चालान भी किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना से पहले सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाई गई थी. उस समय जागरूकता अभियान चलाने के साथ अभियान को सफल बनाने के लिए निगम द्वारा सख्ती से एक्शन लिया गया था और बड़े स्तर पर चालान भी किए गए. वहीं, इस बार तीनों निगमों के द्वारा एक साथ इस अभियान को शुरू किया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि पूरे अभियान को सफल बनाया जा सके. जिससे दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या सिंगल यूज प्लास्टिक के चलते उत्पन्न होने वाले कूड़े का भी समाधान काफी हद तक हो सकेगा.

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू

वर्तमान में दिल्ली की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बड़ी समस्या कूड़े के निस्तारण की है. बता दें कि दिल्ली के अंदर उत्पन्न होने वाले कूड़े में एक बड़ा हिस्सा सिंगल यूज प्लास्टिक का है. इसकी वजह से ना सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नष्ट करना भी जटिल प्रक्रिया है. प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद दिल्ली की तीनों नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को ना करने को लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान ना सिर्फ चलाया गया, बल्कि एसडीएमसी द्वारा बकायदा कुछ मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भी घोषित किया गया. इस पूरे अभियान के पहले चरण के दौरान जब जागरूकता अभियान चलाए जा रहे थे और सख्ती से सिंगल यूज प्लास्टिक पर का प्रयोग ना करने को लेकर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. उस समय कोरोना के आने के मद्देनजर पूरे अभियान पर रोक लग गई और निगमों को स्वास्थ्य सुविधाओं की तरफ अतिरिक्त ध्यान देना पड़ा.

ये भी पढ़ें-ओखला लैंडफिल साइट पर तेज होगा काम, मिट्टी की समस्या का निकला हल

बता दे कि कोविड-19 के आने पहले सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग ना करने को लेकर निगमों द्वारा बकायदा बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया था. साथ हीसभी सरकारी बिल्डिंग को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया था और इन दफ्तरों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर भी रोक लगा दी गई थी.

कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक नियंत्रण आ जाने के बाद इस वर्ष प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली बीजेपी द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान की शुरुआत की गई है. इसी अभियान के अंतर्गत अब दिल्ली की तीनों नगर निगम एक बार फिर से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर एक बार फिर से जागरूकता अभियान चलाने जा रही है. कोरोना के आने से पहले चलाए गए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के आउटकम की बात करें तो उस समय ना सिर्फ एसडीएमसी द्वारा दो मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया था, बल्कि सभी सरकारी बिल्डिंग में भी सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगा दी गई थी. साथ ही लोगों को भी लगातार बड़े स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने को लेकर जागरूक किया जा रहा था और पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले प्रयोग करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा था. इसी कड़ी में पार्षदों और निगम के द्वारा लोगों को निशुल्क कपड़े के थैले भी बांटे गए थे. साथ ही बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान जगह-जगह चलाया गया था और बकायदा निगम के द्वारा ट्रेडर्स एसोसिएशन आरडब्ल्यूए और लोगों के साथ गठजोड़ करके इस योजना को आगे भी बढ़ाया गया था.


ये भी पढ़ें-North MCD के पास अवैध बिल्डिंग तोड़ने का समय नहीं!

सेवा ही समर्पण अभियान के तहत इस पूरी योजना को दिल्ली की तीनों नगर निगम दोबारा अब शुरू करने जा रही है. इसकी घोषणा तीनों मेयर ने हाल ही में हुई एक साथ प्रेस कांफ्रेंस में की थी. बता दे कि साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि पहले भी जब निगम ने इस पूरे अभियान की शुरुआत की थी. तब भी लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला था और अब इस अभियान को दोबारा शुरू करने के बाद लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है और लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं और सिंगल उस प्लास्टिक का प्रयोग नही कर रहे हैं. एसडीएमसी के सभी पार्षद और अधिकारी लगातार जनजागृति अभियान सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चला रहे हैं. तमाम आरडब्ल्यूए के साथ जुड़कर पार्षद भी इस अभियान को आगे तक ले कर जा रहे हैं. ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रकृति के लिए कितना हानिकारक है और उसके प्रयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की आवश्यकता है. एसडीएमसी गैर सरकारी संगठनों की सहायता से भी इस पूरे अभियान को चला रही है. लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर जूट और कपड़े के बने थैले भी बांटे जा रहे हैं. ताकि लोग जब सब्जी लेने जाए तो कपड़े के थैलो का प्रयोग करें, प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग करने की जगह. सिंगल यूज प्लास्टिक की समस्या को समाप्त करने के लिए अब तक उत्पन्न हो चुके सिंगल यूज प्लास्टिक के कूड़े का निस्तारण करने के लिए निगम ने बकायदा बिसलेरी और अन्य कुछ बड़ी कंपनियों के साथ करार भी किया है. जिससे कि कूड़े के रूप में तब्दील हो चुके सिंगल यूज प्लास्टिक का निस्तारण बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए किया जा सके.

नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जोगीराम जैन ने बताया बातचीत के दौरान कि निगम ने कोरोना से पहले सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया था. पहले चरण में निगम ने ना सिर्फ जागरूकता अभियान चलाया था, बल्कि नॉर्थ एमसीडी ने बड़े स्तर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक की थैलियों का उत्पादन कर रही फैक्ट्रियों के ऊपर भी रोक लगाई थी और कुछ फैक्ट्रियों पर जुर्माना भी किया था. सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां और चीजें बना रही फैक्ट्री का चालान किया गया था. ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक जिसकी रिसाइकलिंग प्रक्रिया जटिल होती है, उसे रोका जा सके. इससे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. निगम लगातार आरडब्लूए और कई संगठनों को अपने साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर चल रहे अभियान के साथ जोड़ रही है और इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अभी हाल ही में निगम ने अपने साथ एक गैर सरकारी संगठन को जोड़ा है, जो निगम की इस पूरे अभियान में सहायता करेगी और घर-घर जाकर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करेगी, साथ ही लोगों के घरों से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करते समय उनको जागरूक भी किया जाएगा और बताया जाएगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण के लिए खतरनाक है और इन चीजों का प्रयोग ना करें. ऐसे ही और भी कई गैर सरकारी संगठन है जो निगम के साथ इसी तरह से काम करना चाहते हैं.सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को खत्म करने के प्रति ऐसे में निगम जल्दी इस पूरी योजना को नॉर्थ एमसीडी के पूरे क्षेत्र में लागू करेगी.

फिलहाल वर्तमान में दिल्ली में बड़े बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक का बड़ी संख्या में प्रयोग हो रहा है. इसको लेकर निगम के द्वारा दोबारा जागरूकता अभियान ना सिर्फ चलाया जाएगा, बल्कि ट्रेडर्स एसोसिएशन ओर उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र की तमाम आरडब्ल्यूए के साथ निगम संपर्क कर रही है. ताकि उन्हें भी सिंगल उस प्लास्टिक के प्रयोग ना करने को लेकर जागरूक करने के साथ बड़ी संख्या में लोगों को इस पूरे अभियान से जोड़ा जाए, ताकि प्लास्टिक से उत्पन्न होने वाले कूड़े की समस्या को कम किया जा सके. फिलहाल लोगों का भी इस पूरे अभियान को लेकर निगम को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.


सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग लोगो के जीवन का एक हिस्सा बन गया है. ऐसे में इस आदत को बदलने में थोड़ा समय लगेगा. हालांकि, निगम द्वारा अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस पूरे अभियान में निगम ने अपने साथ कई गैर सरकारी संगठन भी जोड़े हैं, जो लोगों को जागरूक करेगी. जबकि, आरडब्लूए और ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ में निगम लगातार संपर्क साध कर इस अभियान को आगे बढ़ा रही है. निगम जल्द ही इस पूरी कड़ी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की पॉलीथिन बनाने वाली कंपनियों पर भी दिल्ली के अंदर लगाम लगाएगी और सिंगल यूज प्लास्टिक की पॉलीथिन के साथ सभी चीजों का उत्पादन जल्दी पूरी दिल्ली के अंदर बैन किया जाएगा. जबकि जरूरत पड़ने पर निगम सख्ती के साथ काम लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले लोगों और सिंगल उस प्लास्टिक से थैलियां बनाने वाली फैक्ट्रियों का चालान भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.