दिल्ली

delhi

राजधानी में तापमान गिरा, एयर क्वालिटी इंडेक्स में आई बड़ी गिरावट

By

Published : Feb 5, 2021, 10:45 PM IST

दिल्ली में तापमान में सामान्य बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को फिर गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.

Temperature drops again in the delhi major drop in air quality index
राजधानी में तापमान में फिर आई गिरावट, एयर क्वालिटी इंडेक्स में आई बड़ी गिरावट

नई दिल्ली:राजधानी में 3 दिनों तक तापमान में सामान्य बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को फिर गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को हुई बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार को साफ आसमान के साथ धूप खिली. जिसने दिल्ली वासियों को ठंड से कुछ राहत दी. हालांकि शाम होते होते ठंडी हवाएं शुरू हो गई.

वीडियो रिपोर्ट
राजधानी में फिर शुरू हुआ ठंडी हवाओं का सिलसिला

जैसा कि मौसम विभाग में पहले ही अंदेशा जताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दिनों राजधानी में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. हालांकि गुरुवार शाम को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली एनसीआर से खत्म हो गया, जिसके बाद पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके चलते आने वाले 1 हफ्ते तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें:महिलाएं नाइट शिफ्ट में कर सकेंगी काम, सुरक्षा पर सवाल


100 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

वहीं लगातार पिछले करीब 2 महीने से दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर जो 300 के पार गंभीर श्रेणी में बना हुआ था. वह गुरुवार को हुई बारिश के बाद 100 से भी नीचे आ गया, शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 राजधानी में 105 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में 81 और नोएडा में 190 दर्ज हुआ. सफर इंडिया के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक दिल्ली वासियों को साफ हवा मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details