दिल्ली

delhi

काला जठेड़ी गैंग के फरार बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली के 9 थानों में 21 मामले दर्ज

By

Published : Jul 27, 2021, 8:14 PM IST

STF की टीम ने मंगलवार को फरार काला जठेड़ी गैंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में एक शूट आउट के बाद काला जठेड़ी गैंग के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया था, जबकि बदमाश का एक साथी भागने में सफल रहा था.

stf arrested absconding miscreants
काला जठेड़ी गैंग के फरार बदमाश

नई दिल्ली : दिल्ली स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने काला जठेड़ी गैंग के फरार आरोपी करमबीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में STF की टीम और काला जठेड़ी गैंग के बीच मुठभेड़ हुआ था. इस शूट आउट के बाद STF ने गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बदमाश का दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया था.

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने मंगलवार शाम को इस मामले के बारे में बताया कि करमबीर के ऊपर पहले से दिल्ली के लगभग 9 थानों में 21 मामले दर्ज हैं. यह बाबा हरिदास नगर थाने का घोषित बेड करेक्टर भी है. इसके साथी राहुल को STF की टीम ने 20 जुलाई को भारी बारिश के बीच मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.

काला जठेड़ी गैंग के फरार बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि उस दौरान करमबीर बारिश का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया था. हालांकि इस दौरान उसका पिस्टल मौके पर ही गिर गया था. उस समय से एसटीएफ के इंस्पेक्टर पवन तोमर की टीम लगातार कई जगहों पर रेड कर रही थी, लेकिन हर बार कुछ सेकेंड के चक्कर में वह पुलिस से बच निकलता था.

ये भी पढ़ें :काला जठेड़ी और सचिन भांजा गैंग के कुख्यात बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार

संतोष मीणा ने बताया कि करमबीर शौकीन उस समय पकड़ में आया जब वह झरोदा गांव में अपने रिलेटिव से पैसा लेने के लिए आया था. इसकी सूचना एएसआई अशोक को मिल गई और उसी सूचना पर एसटीएफ की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे धर दबोचा. फिहाल पुलिस टीम उनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली से लेकर मुंबई तक ऐसे करते थे ठगी, पुलिस ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details