ETV Bharat / city

दिल्ली से लेकर मुंबई तक ऐसे करते थे ठगी, पुलिस ने किया खुलासा

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:10 PM IST

गाजियाबाद में साइबर सेल ने 2 दिन पहले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. उन्हीं आरोपियों से पूछताछ में ये करीब 133 मोबाइल नंबर की लिस्ट बरामद हुई है.

Ghaziabad
133 सिम प्लान का खुलासा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साइबर सेल ने 2 दिन पहले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. इनमें पढ़े-लिखे युवक-युवतियां शामिल थे. पुलिस ने जब इनसे जांच पड़ताल की तो करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया. इनसे पूछताछ में पता चला था कि उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक के लोगों के साथ ठगी की है.

दरअसल, फोन से ठगी करने वाले तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, ये लोग ठगी करने के लिए मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते थे. फर्जी दस्तावेजों से यह मोबाइल सिम एक्टिव करवाते थे. एक सिम नंबर से एक व्यक्ति को शिकार बनाकर मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाता था. बता दें कि आरोपियों से मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी. ये लोग पॉलिसी मेच्योर कराने से लेकर लोन दिलाने तक के नाम पर ठगी करते थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, जलभराव ने बढ़ाई समस्या

आरोपियों से पूछताछ में करीब 133 मोबाइल नंबर की लिस्ट पुलिस को बरामद हुई है. यह उस फोन नंबर की लिस्ट है जो फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर हासिल किए गए थे और इन्हीं फोन नंबर्स का इस्तेमाल करके ठगी की गई थी. बता दें कि पुलिस ने मोबाइल नंबर्स की लिस्ट जारी की है और लोगों से कहा है कि जो लोग संबंधित मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल की वजह से ठगी का शिकार हुए हैं वह पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. ताकि पुलिस यह कोशिश कर पाए कि पीड़ितों की खोई हुई रकम उनको वापस लौटाई जा सके.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के ट्रैक्टर मार्च को लेकर पुलिस की जांच, कहां से आया ट्रैक्टर ?

वहीं, पुलिस आरोपियों से बरामद हुई पासबुक और बैंक अकाउंट को भी पुलिस खंगाल रही है कि उनमें अब तक कितनी राशि है. जिससे पीड़ितों को उनका खोया हुआ पैसा वापस दिलवाया जा सके. आपको बता दें कि, हाल फिलहाल में देश के कई राज्यों से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस साइबर ठगी को कंट्रोल करने की लगातार कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.