दिल्ली

delhi

Republic Day 2020: ट्रैफिक पुलिस के विशेष इंतजाम, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

By

Published : Jan 25, 2020, 9:52 AM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ से सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग होते हुए लाल किले तक परेड निकाली जाएगी. इस दौरान किसी भी आम जन को कोई दिक्कत ना हो इसके चलते राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है.

Special arrangements will be made by traffic police in Delhi regarding Republic Day
राजधानी में 26 जनवरी की तैयारियां फुल

नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ से सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग होते हुए लाल किले तक परेड निकाली जाएगी. यह परेड सुबह 9.50 पर शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे सम्पन्न होगी. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नई दिल्ली में खास ट्रैफिक इंतजाम किए हैं. इस दौरान कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद किए जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान राजपथ के आसपास आने से बचें.

राजधानी में 26 जनवरी की तैयारियां फुल

संयुक्त आयुक्त ने दी जानकारी
ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 26 जनवरी की परेड को लेकर 25 जनवरी की शाम छह बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से लेकर इंडिया गेट का रोड पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं 25 जनवरी की रात 11 बजे से परेड के गुजरने तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर गाड़ियों की क्रॉसिंग नहीं होगी. इंडिया गेट से परेड के तिलक मार्ग पहुंचने तक सी-हेक्सागन बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परेड के रास्तों से बचने की सलाह दी है.

राजधानी में 26 जनवरी की तैयारियां फुल


इन रास्तों को कर सकेंगे इस्तेमाल-

1. उत्तर से दक्षिण जाने के लिए होगा यह रास्ता

  • रिंग रोड से आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट और रिंग रोड, मदरसा, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक.
  • रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग.


2. पूर्व से पश्चिम जाने के लिए होगा यह मैप

  • रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग
  • रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड
  • रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग

3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए

  • दक्षिणी दिल्ली से धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड, पहाड़गंज,।मिंटो रोड , भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट
  • पूर्वी दिल्ली से बुलवर्ड रोड, आईएसबीटी ब्रिज, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

4. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए

  • दक्षिणी दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कोडिया पुल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
  • उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कुछ समय पहले निकलने की सलाह दी है.

यहां पर थम जाएंगे बसों के पहिए

  • पार्क स्ट्रीट/ उद्यान मार्ग
  • कमला मार्केट
  • प्रगति मैदान
  • मोरी गेट
  • आईएसबीटी सराय काले खां
  • आराम बाग रोड, पहाड़गंज
  • दिल्ली सचिवालय
  • हनुमान मंदिर, यमुना बाजार
  • आईएसबीटी कश्मीरी गेट
  • तीस हजारी कोर्ट

अंतरराज्य बसों के लिए होगा यह इंतजाम

  • गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम तक आने वाली बसों को एनएच-24 होते हुए रिंग रोड पर आना होगा. इन्हें भैरों रोड पर ही खत्म किया जाएगा.
  • एनएच 24 की तरफ से आने वाली बस आनंद विहार तक जा सकेंगी.
  • गाजियाबाद से आने वाली बसें मोहन नगर से मुड़कर भोपुरा चुंगी होते हुए वजीराबाद पुल तक जाएंगी.
  • धौला कुआं से आने वाली बसें धौला कुआं के आगे नहीं जाएंगी.

यह मेट्रो स्टेशन किए जाएंगे बंद

  • 26 जनवरी को सुबह 5 बजे से केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन स्टेशन को दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा. वहीं सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक स्टेशन बंद रहेंगे.
  • इसके अलावा आईटीओ, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला मेट्रो स्टेशन पर परेड के रास्ते में पड़ने वाले गेट बंद रहेंगे.

हेवी एवं लाइट गुड्स व्हीकल

  • 25 जनवरी की रात 10 बजे से परेड खत्म होने तक बॉर्डर से हेवी गुड्स व्हीकल/लाइट गुड्स व्हीकल दिल्ली में नहीं आ सकेंगे.
  • आईएसबीटी सराय काले खां से कश्मीरी गेट बस अड्डे तक रिंग रोड पर 26 जनवरी की सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हेवी गुड्स व्हीकल/लाइट गुड्स व्हीकल नहीं चलने दिए जाएंगे.


इन बातों का रखें ध्यान

  • पुलिस के अनुसार किसी भी प्रकार के पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून आदि के उड़ाने पर दिल्ली में 15 फरवरी तक प्रतिबंधित है.
  • लोगों को सलाह दी गई है कि वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा वह ट्रैफिक की जानकारी फेसबुक एवं ट्विटर हैंडल पर भी देख सकेंगे.
Intro:नई दिल्ली
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ से सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग होते हुए लाल किले तक परेड निकाली जाएगी. यह परेड सुबह 9.50 पर शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे सम्पन्न होगी. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नई दिल्ली में खास ट्रैफिक इंतजाम किए हैं. इस दौरान कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद किये जायेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान राजपथ के आसपास आने से बचें.



Body:ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 26 जनवरी की परेड को लेकर 25 जनवरी की शाम छह बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक का रोड पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं 25 जनवरी की रात 11 बजे से परेड के गुजरने तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर गाड़ियों की क्रॉसिंग नहीं होगी. इंडिया गेट से परेड के तिलक मार्ग पहुंचने तक सी-हेक्सागन बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परेड के रास्तों से बचने की सलाह दी है.


इन रास्तों के कर सकेंगे इस्तेमाल

उत्तर से दक्षिण जाने के लिए होगा यह रास्ता

-- रिंग रोड से आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट और रिंग रोड
--मदरसा, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग


पूर्व से पश्चिम जाने के लिए होगा यह रास्ता
--रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग
--रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड
-- रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
--दक्षिणी दिल्ली से धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड, पहाड़गंज,।मिंटो रोड , भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट

--पूर्वी दिल्ली से बुलवर्ड रोड, आईएसबीटी ब्रिज, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए
--दक्षिणी दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल, कोडिया पुल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
-- उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कुछ समय पहले निकलने की सलाह दी है.

यहां पर खत्म की जाएंगी बसें
पार्क स्ट्रीट/ उद्यान मार्ग
कमला मार्केट
प्रगति मैदान
मोरी गेट
आईएसबीटी सराय काले खां
आराम बाग रोड, पहाड़गंज
दिल्ली सचिवालय
हनुमान मंदिर, यमुना बाजार
आईएसबीटी कश्मीरी गेट
तीस हजारी कोर्ट

अंतरराज्य बसों के लिए होगा यह इंतजाम
गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम तक आने वाली बसों को एनएच-24 होते हुए रिंग रोड पर आना होगा. इन्हें भैरों रोड पर ही खत्म किया जाएगा.
--एनएच 24 की तरफ से आने वाली बस आनंद विहार तक जा सकेंगी
--गाजियाबाद से आने वाली बसें मोहन नगर से मुड़कर भोपुरा चुंगी होते हुए वजीराबाद पुल जाएंगी
--धौला कुआं से आने वाली बसें धौला कुआं के आगे नहीं जाएंगी

यह मेट्रो स्टेशन किये जायेंगे बंद

26 जनवरी को सुबह 5 बजे से केंद्रीय सचिवालय एवं उद्योग भवन स्टेशन को दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा. वहीं सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक स्टेशन बंद रहेंगे. इसके अलावा आईटीओ, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला मेट्रो स्टेशन पर परेड के रास्ते में पड़ने वाले गेट बंद रहेंगे.


हेवी एवं लाइट गुड्स व्हीकल
25 जनवरी की रात 10 बजे से परेड खत्म होने तक बॉर्डर से हेवी गुड्स व्हीकल/ लाइट गुड्स व्हीकल दिल्ली में नहीं आ सकेंगे. आईएसबीटी सराय काले खां से कश्मीरी गेट बस अड्डे तक रिंग रोड पर 26 जनवरी की सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हेवी गुड्स व्हीकल/ लाइट गुड्स व्हीकल नहीं चलने दिए जाएंगे.




Conclusion:इन बातों का रखें खासतौर से ध्यान
पुलिस के अनुसार किसी भी प्रकार के पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून आदि के उड़ाने पर दिल्ली में 15 फरवरी तक प्रतिबंधित है. लोगों को सलाह दी गई है कि वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा वह ट्रैफिक की जानकारी फेसबुक एवं ट्विटर हैंडल पर भी देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details