दिल्ली

delhi

सुल्तानपुरीः महिला की बहादुरी से शातिर स्नैचर गिरफ्तार, कहा- बेरोजगारी के आलम ने उसे चोर बनाया

By

Published : Jun 23, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 11:55 AM IST

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक महिला ने बड़ी ही बहादुरी से एक स्नैचर को पकड़वाया है. आरोपी महिला का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा था कि तभी महिला चिल्लाने लगी. गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल ने उसे धर दबोचा. आरोपी का कहना है कि बेरोजगारी की वजह से वह लूटने का काम करता है.

सुल्तानपुरी से स्नैचर गिरफ्तार
सुल्तानपुरी से स्नैचर गिरफ्तार

नई दिल्ली. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक महिला की बहादुरी ने एक शातिर स्नैचर को पकड़ने में पुलिस की मदद की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. आरोपी की पहचान आदित्य के रूप में हुई है और वह स्नैचिंग का काम काफी समय से करता आ रहा है.

बाहरी दिल्ली जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि 18 जून को एक महिला ने सुल्तानपुरी थाने में स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि जब वह सुल्तानपुरी में जलेबी चौक के पास बैठी थी तभी एक व्यक्ति ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगा. उसने चिल्लाना शुरू किया. इस बीच इलाके में गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल निशांत ने उस महिला की आवाज सुनी और तुरंत सक्रियता दिखाते हुए भाग रहे झपटमार को पकड़ लिया.

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके पास रहने के लिए कोई स्थायी घर नहीं है. वह पार्कों में रहता है और उसे जो कुछ भी मिलता है, उसे वह खा लेता है. आरोपी बेरोजगार है इसलिए उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और झपटमारी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया. इसी कारण आरोपी ने पार्क में बैठी अकेली महिला को देखकर उसने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और भागने की कोशिश की.

ये भी पढ़ेंः जाफराबाद में पुलिस एनकाउंटर में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

आरोपी ने खुलासा किया कि छीने गए मोबाइल फोन को पार्क में फेंक दिया था. पुलिस ने उसी पार्क से उसकी निशानदेही पर मोबाइल बरामद कर लिया. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 23, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details