दिल्ली

delhi

दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, देखें इसका वीडियो

By

Published : Aug 20, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 2:14 PM IST

राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार अबकी बार बेहतर तरीके से मनाया गया, क्योंकि पिछले दो साल कोरोना के कारण लोगों ने केवल प्रतीकात्मक पूजा की थी. इस दौरान जमकर नृत्य व लीला का आनंद लिया.

Shri Krishna Janmashtami at Radha Krishna Temple Vasant Kunj Enclave Delhi
दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

नई दिल्ली : देशभर में बीते 2 साल से कोरोना महामारी के कारण हमारे परंपरागत कोई भी त्यौहार नहीं मनाये जा रहे थे. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण से थोड़ी राहत मिलते ही लोग धार्मिक त्योहारों को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी तरह राजधानी दिल्ली के लोग धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार (Shri Krishna Janmashtami Festival 2022) मना रहे हैं. दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव (Radha Krishna Temple Vasant Kunj Enclave Delhi) के स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी आशु चौधरी द्वारा इलाके राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन (Shri Krishna Janmashtami at Radha Krishna Temple) किया गया, जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान भगवान कृष्ण के भक्ति के गानों पर महिलाएं नृत्य करती नजर आयीं.

दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के आयोजन के दौरान एक वक्त ऐसा आया कि जब कान्हा के जन्म के मौके पर जमके नाच गा रहे थे. हर तरफ खुशियां और हर्षोल्लास का माहौल था. इस मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार शाम को 6 बजे शुरू हुआ, जो मध्य रात्रि 12 बजे तक भगवान कृष्ण के जन्म के बाद तक चला. इसके पहले इस कार्यक्रम में मंदिर के अंदर पारंपरिक तरीके से भगवान कृष्ण की पूजा की गई. साथ में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार भी किया गया. इसके बाद सभी लोगों ने भगवान का प्रसाद खाया और घर जाते जाते समय कार्यक्रम की जमकर तारीफ की.

इसे भी पढ़ें :जन्माष्टमी पर जगमगाई मथुरा, हर ओर उत्सव उल्लास और भक्ति, देखिए Video

दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार इस बार देखने लायक रहा. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण कोई भी त्योहार नहीं मनाने के कारण इस बार लोगों में जोश अधिक दिखायी दे रहा था. इसीलिए मंदिर में पूजापाठ के साथ प्रसिद्ध कलाकारों के भजन व भगवान कृष्ण की लीला भी आयोजित की गयी, जिसका मौके पर मौजूद भक्तों ने जमकर आनंद उठाया.

इसे भी पढ़ें :मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, VIDEO में देखें कृष्ण भक्ति में डूबे ब्रजवासी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 20, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details