दिल्ली

delhi

सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदारों की मांग, मास्क लगवाना फिर अनिवार्य करे सरकार

By

Published : Apr 19, 2022, 6:38 PM IST

दिल्ली में लगातार कोविड 19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरोजनी नगर बाजार के दुकानदारों ने सरकार से दोबारा मास्क अनिवार्य करने की मांग की.

सरोजनी नगर मार्केट
सरोजनी नगर मार्केट

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 500 के पार चला गया है. वहीं, दूसरी तरफ सरोजनी नगर मार्केट में बेखौफ लोग बगैर मास्क के घूम रहे हैं. कोरोना संक्रमण का पिछला जो दौर था, उसमें भी देखा गया था कि सरोजनी नगर मार्केट में काफी ज्यादा भीड़ होती थी. कोरोना संक्रमण में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई थी. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली की परिस्थिति एक बार फिर चिंताजनक है.

DDMA ने मास्क नहीं लगाने पर चालान का प्रावधान हटा दिया है. सरोजनी नगर मार्केट के इस भीड़ को देखकर कुछ सख्ती जरूरी है. कोरोना संक्रमण भयानक रूप ले उससे पहले सावधानी के कदम पहले उठा लेने चाहिए. दुकानदारों का कहना है कि समय से पहले प्रशासन को एहतियातन कदम उठा लेने चाहिए. कोरोना महामारी भयावह स्थिति में आता है उस वक्त मार्केट को बंद कर दिया जाता है, जिससे इन दुकानदारों की रोजी-रोटी पर बुरा असर होता है.

बाजारों में मास्क अनिवार्य करने की मांग.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दर कुछ दिन कम रहने के बाद अचानक से धीरे-धीरे फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. लोगों को चिन्ता हो रही है. रोजगार के चक्कर में जो लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं उनकी चिंताएं ज्यादा हैं. कोरोना संक्रमण का दर नीचे गिरा तो सरकार ने सभी चीजों से पाबंदी हटा दी. यहां तक कि मास्क पर से भी फाइन हटा दिया.

मार्केट में भारी भीड़-भाड़ हो रही है और ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का तो नामोनिशान नहीं है. ऐसे में दुकानदारों को डर सता रहा है कि सरकार शुरुआत में तो कुछ नहीं करती है और स्थिति भयावह होने लगती है तो सबसे पहले मार्केट बन्द करा देती है. इससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाती है.

इसे भी पढ़ें:हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा : मनीष सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details