दिल्ली

delhi

जेएनयू : महिला का शव मिलने के बाद ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Aug 27, 2021, 9:45 AM IST

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. महिला का पति जेएनयू से PHD कर रहा है. महिला का शव मिलने के बाद ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Security beefed up after woman's body found in JNU Brahmaputra hostel
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल से एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का पति जेएनयू से पीएचडी कर रहा है. वहीं इससे पहले वर्ष 2016 में भी एक छात्र का ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में मृत पाए जाने का मामला सामने आया था.
बता दें कि ब्रह्मपुत्र हॉस्टल लड़कों का हॉस्टल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड ने रजिस्टर में हॉस्टल में महिला के आने को लेकर कोई नाम नहीं लिखा है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला पहले भी कई बार हॉस्टल में आयी थी. वहीं मृतका की 3 - 4 महीने पहले ही शादी भी हुई थी. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ा दी है. पूरे घटना की छानबीन पुलिस कर रही है.
इस पूरे घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया कि अचेतावस्था में सुबह के समय Brahmaputra Hostel के परिसर में एक लड़की पाई गई. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर हॉस्टल वार्डन और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पहुंच गए. प्रशासन ने बताया कि लड़की अचेत अवस्था में थी. उसे तत्काल लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ एंबुलेंस में डॉक्टरों की एक टीम के साथ अस्पताल भेजा गया. प्रशासन ने कहा कि फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जेएनयू परिसर में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, नहीं मिला सुसाइड नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details