ETV Bharat / city

जेएनयू : पुस्तकालय खोलने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लाइब्रेरी में जबरन घुस की पढ़ाई

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:54 AM IST

जेएनयू में पुस्तकालय की सुविधा अभी केवल कुछ छात्रों को ही दी जा रही है. वहीं, छात्र लंबे समय से पुस्तकालय को पूरी तरह से खोलने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को छात्रों ने पुस्तकालय पूरी तरह से खोलने को लेकर प्रदर्शन किया.

Students in the library
पुस्तकालय में छात्र

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि कोरोना महामारी का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुस्तकालय की सुविधा अभी केवल कुछ छात्रों को ही दी जा रही थी, लेकिन बुधवार को छात्रों ने पुस्तकालय पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र पुस्तकालय में प्रवेश करने में कामयाब हुए और उन्होंने वहां घुसने के बाद पढ़ाई शुरू कर दी.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

लंबे समय से हो रही पुस्तकालय खोलने की मांग
इस पूरे मामले को लेकर जेएनयू की छात्रा और आईसा की कार्यकर्ता मधुरिमा ने बताया कि छात्र पुस्तकालय खोलने की पिछले कई दिनों से मांग कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनकी मांग को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि छात्र धीरे-धीरे कैंपस में आ रहे हैं, लेकिन उन्हें लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से पढ़ाई भी बाधित हो रही थी. छात्रों ने अपनी पढ़ाई की चिंता को ध्यान रखते हुए पुस्तकालय में प्रवेश किया और फिर पढ़ाई शुरू कर दी. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा देने का विचार किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ेंःनिहंगों की हत्या की साजिश में दो आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.