दिल्ली

delhi

निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए जारी हुई दूसरी सूची

By

Published : Feb 21, 2022, 8:24 PM IST

निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 नर्सरी दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी हो गई है. जारी की गई सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है.

Second list released for admission in nursery in private schools
Second list released for admission in nursery in private schools

नई दिल्ली:निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 में नर्सरी में दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी हो गई है. इस सूची के तहत अभिभावक 28 फरवरी तक स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं. कई स्कूलों में दूसरी सूची आखरी हो सकती है. लेकिन अगर इसके बावजूद भी कहीं सीट रह जाती है तो 15 मार्च को दाखिले के लिए बची हुई सीट के लिए सूची जारी की जाएगी. बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 31 मार्च तक दाखिले की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

बता दें कि निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 नर्सरी दाखिले के लिए दूसरी सूची जारी हो गई है. जारी की गई सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है. अभिभावक 28 फरवरी तक संबंधित स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं. इस दौरान कई स्कूलों से नियमों के उल्लंघन की भी शिकायत आ रही है.

पढ़ें:UP Election 2022: चुनाव में हुई 'शोले' के गब्बर की एंट्री, केजरीवाल बोले- 'मां कहती है सो जा वरना...'

इस संबंध में अभिभावकों की ओर से शिक्षा निदेशालय में शिकायत की जा रही है कि कई स्कूलों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन देने की बात सामने आ रही है. वहीं इस पर शिक्षाविद का कहना है कि यह नियम के पूरी तरीके से खिलाफ है शिक्षा निदेशालय को इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details