ETV Bharat / city

UP Election 2022: चुनाव में हुई 'शोले' के गब्बर की एंट्री, केजरीवाल बोले- 'मां कहती है सो जा वरना...'

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 7:51 PM IST

UP Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ के रिफ़ा-ए-आम मैदान, केसरबाग में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं. एक आतंकवादी जनता को डराता है. दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है. केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है. इस दौरान उन्होंने शोले पिक्चर से एक डायलॉग भी दिया.

up-assembly-election-2022-arvind-kejriwal-target-bjp-in-lucknow-rally
up-assembly-election-2022-arvind-kejriwal-target-bjp-in-lucknow-rally

नई दिल्ली/लखनऊः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी को सरकार से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि जिसकी भी सरकार बनेगी हम उसका समर्थन करेंगे. वादा किया है कि अगर वह सरकार में रहते हैं, तो उनकी सारी गारंटी पूरी करवाकर देंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ के रिफ़ा-ए-आम मैदान, केसरबाग में जनसभा को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल कुमार विश्वास के साथ हुए विवाद पर भी खुलकर बोले. केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने मेरे घर और दफ्तर पर सीबीआई, ईडी से लेकर दिल्ली पुलिस तक की रेड डलवाई. कुछ नहीं मिला. अब यह नया शिगूफा छोड़ दिया है. उन्होंने कुमार विश्वास का नाम लिए बिना कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि रहता है, वो कह रहा था कि केजरीवाल आतंकवादी है. उसके सपने में आया था. सात साल पहले उस कवि से कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.

UP Election 2022: केजरीवाल बोले- 'मां कहती है सो जा वरना...'

केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि रॉ, इंटेलिटेंस जैसी एजेंसियों को कुछ नहीं पता चला और इस कवि को सपने में सबकुछ पता चल गया. इससे तो बेहतर होगा कि सरकार सभी एजेंसी को हटाकर इस कवि को ही रख ले. केजरीवाल ने कहा कि देश की सुरक्षा का तमाशा बना कर रखा है. जिसको चाहे आतंकवादी बता देते हैं. किसानों को आतंकवादी बता देते हैं. कल एक रैली में प्रधानमंत्री बोले साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं. सारे साइकिल चलाने वाले गरीब हैं. यह गरीबों पर चोट है. वोट डालने जाएं तो बीजेपी को बता देना कौन आतंकवादी है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के लिए भाजपा का मास्टर प्लान तैयार, पीएम मोदी समेत ये 30 स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान

उन्होंने कहा कि केजरीवाल वो आतंकवादी है, जो भ्रष्टाचारी को डराता है. शोले पिक्चर का वो डायलॉग है ना... जब सौ-सौ मील पर बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है कि बेटा सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा. मैं भगत सिंह का चेला हूं. उनकी बहुत इज्जत करता हूं. भगत सिंह ने अंग्रेजों की नींद उड़ा रखी थी. अंग्रेज उन्हें आंतकवादी कहते है. आज सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी कहते हैं. उन्होंने कहा कि अभी मोदी और योगी की सरकार है. बावजूद इनके पास कोई काम नहीं है गिनाने को. अगर काम कराए होते तो केजरीवाल को आतंकवादी बोलने की जरूर नहीं पड़ती. अपने काम बताते.

यह भी पढ़ें: RJD सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा केस में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना

अरविंद केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा कि क्या कोई आतंकवादी स्कूल बनाता है? क्या कोई आतंकवादी अस्पताल बनाता है? क्या कोई आतंकवादी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाता है? दिल्ली में रहने वाले अपने यार दोस्तों को फोन कर लो. पूछ लेना कि केजरीवाल ने दिल्ली में काम किया है या नहीं. अगर वो कह दें तो वोट देना. दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा खत्म कर दी. उत्तर प्रदेश में एक मौका दो मैं यहां से भी खत्म कर दूंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 21, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.