दिल्ली

delhi

SDMC खोलेगी 12 नए स्कूल, सभी सुविधाएं होंगी मौजूद

By

Published : Dec 9, 2021, 9:25 PM IST

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) अपने कार्यकाल के खत्म होने से पहले दिल्ली वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सौगात देने जा रही है. जिसके तहत 12 नए स्कूल शुरू किए जाएंगे. ये स्कूल सभी सुविधाओं से लैस होंगे.

sdmc
sdmc

नई दिल्ली :दक्षिण दिल्ली नगर निगम(SDMC) अपने कार्यकाल के खत्म होने से पहले दिल्ली वासियों को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सौगात देने जा रही है. जिसके तहत महिलाएं 12 नए स्कूल शुरू करेंगी. जिसमें से लगभग 8 स्कूल दिसंबर के महीने में ही शुरू कर दिए जाएंगे और बाकी बचे हुए स्कूलों को फरवरी के महीने में शुरू किया जाएगा. साथ ही साउथ एमसीडी अपने कार्यकाल के समाप्त होने से पहले मारवाड़ में इंग्लिश मीडियम स्कूल की भी शुरुआत करने जा रही है. एसडीएमसी के स्कूलों में इस साल 93000 बच्चों ने एडमिशन लिया है जो कि निगम की एक बड़ी उपलब्धि है.

अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनाव से पहले राजधानी दिल्ली का सियासी पारा पूरा तरीके से गरमाया हुआ है. एक तरफ आम आदमी पार्टी(AAP Delhi Govt.) की दिल्ली सरकार तो दूसरी तरफ बीजेपी की एमसीडी की सरकार के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर देखी जा रही है.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम जल्दी ही करेगी

इस बीच एसडीएमसी(SDMC) में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा लगातार एक के बाद कई सुविधाओं की शुरुआत करके जनता को न सिर्फ राहत दी जा रही है बल्कि चुनाव से पहले अपनी पकड़ और मजबूत करने का भी प्रयास किया जा रहा है. एसडीएमसी स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन(SDMC standing committee chairman) कर्नल बीके ओबरॉय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एसडीएमसी जल्दी ही इस दिसंबर के महीने में 7 से 8 नए स्कूलों की शुरुआत करने जा रही है. जिनके भवनों के निर्माण (construction of building) का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अगले चंद दिनों में इन स्कूलों का उद्घाटन किया जाएगा.

जबकि चार से पांच अन्य स्कूलों का उद्घाटन फरवरी के महीने में किया जाएगा. कुल 12 नई प्राइमरी स्कूलों का उद्घाटन निगम के द्वारा अपने कार्यकाल खत्म होने से पहले किया जाएगा. यह सभी स्कूल राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगह पर स्थित होंगे. स्कूलों के अंदर हर एक प्रकार की सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी. यह स्कूल पूरी तरीके से सीसीटीवी से लैस होंगे.

स्कूलों के अंदर रेन वाटर हार्वेस्टिंग(Rain water harvesting) के साथ-साथ फायर फाइटिंग सिस्टम(fire fighting system) की व्यवस्था होगी. साथ ही बच्चों के मद्देनजर सभी जरूरी व्यवस्थाएं स्कूलों में उपलब्ध करवा दी गई है. नर्सरी जैसी छोटी क्लास के अंदर पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष तौर पर क्लासरूम तैयार करवाए गए हैं. साथ ही शौचालय भी छोटे बच्चों के हिसाब से तैयार करवाए गए है.

ये भी पढे़ं: EDMC: शराब की 22 दुकानों को नोटिस, चार टीमों को सख्त कार्रवाई के निर्देश


स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन कर्नल बीके ओबरॉय ने आगे बातचीत के दौरान यह बताया कि निगम लगातार जनता को हर संभव सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में निगम जल्द ही नए बने स्कूलों का उद्घाटन करने जा रही है. आने वाले दिनों में निगम अपने हर एक वार्ड के अंदर इंग्लिश मीडियम स्कूल(english medium schools in MCD schools) की भी शुरुआत करेगी. निगम के हर वार्ड में चार से पांच स्कूल है. जिसमें से एक स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल में कन्वर्ट किया जाएगा. निगम के प्राथमिक स्कूलों में पहले के मुकाबले शिक्षा का स्तर काफी ज्यादा बेहतर हुआ है. हर साल इसमें सुधार देखने को मिल रहा है जिसका प्रमाण स्थानिय नगर निगम के स्कूलों में 93000 बच्चों का एडमिशन होना भी दर्शाता है.

कहां-कहां एसडीएमसी द्वारा बनाए गए हैं राजधानी में नए स्कूल:

विष्णु गार्डन
डोडाकर
कीर गढ़
समसपुर
गोपाल पार्क
द्वारका सेक्टर 1
इंदिरा पार्क
हौज रानी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details