ETV Bharat / city

EDMC: शराब की 22 दुकानों को नोटिस, चार टीमों को सख्त कार्रवाई के निर्देश

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:20 PM IST

मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से खुल रही शराब की दुकानों पर कार्रवाई करने के मद्देनजर 4 टीमों का गठन किया गया है. जो अवैध रूप से खुल रही इन दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जिसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.

EDMC
EDMC

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा तीनों नगर निगम को शराब की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर लिखे गए पत्र के बाद सख्त कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. नॉर्थ और साउथ एमसीडी के बाद अब ईस्ट एमसीडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. ईस्ट एमसीडी ने शराब की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 22 दुकानों के संचालकों को एक तरफ जहां नोटिस जारी कर दिए है. वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकानों के निरीक्षण और नियमों की अनदेखी कर खोली गई अवैध शराब की दुकानों पर कार्रवाई के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. जिन्हें सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.


नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली सरकार और निगम में शासित बीजेपी की सरकार आमने-सामने हैं. एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली में जगह-जगह शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली नगर निगम के तीनों भागों द्वारा इन शराब की दुकानों के खिलाफ तेजी के साथ करवाई अब शुरू हो चुकी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीनों मेयर को पत्र लिखकर अवैध रूप से खोली जा रही शराब की दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.

ये भी पढ़ें- EDMC: शराब ठेकों की बिल्डिंग की जांच के लिए निगम की चार टीमें, मांग रहीं दस्तावेज

गौरतलब है कि नॉर्थ और साउथ एमसीडी के द्वारा शराब की दुकानों को लेकर पहले से ही सख्त कार्रवाई शुरू की जा चुकी है और दुकानों को सील भी किया जा रहा है. साथ ही साथ अवैध शराब की दुकानों को बड़ी संख्या में नोटिस भी दिया गया है. इस बीच बीते दिनों ईस्ट एमसीडी ने अपने क्षेत्र में खुल रही शराब की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए शराब की दुकानों को सील करने के साथ बकायदा 22 शराब की दुकान के संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं.

मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से खुल रही शराब की दुकानों पर कार्रवाई करने के मद्देनजर 4 टीमों का गठन किया गया है. जो अवैध रूप से खुल रही इन दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जिसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.


शराब के ठेकों पर कार्रवाई को लेकर मेयर द्वारा बनाई गईं चारो टीमों की अध्यक्षता स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन बीर सिंह पवार कर रहे हैं. उनके साथ अन्य पार्षद भी शामिल हैं, जो पूरे क्षेत्र का अधिकरियों के साथ निरीक्षण करके अवैध रूप से खोली गई शराब की दुकानों के ऊपर कार्रवाई कर रहे हैं और उन्हें नोटिस देने के साथ-साथ सील भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नगर निगम स्ट्रीट फूड वेंडर्स को स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस देगा पूर्वी निगम

किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर सख्ती के साथ एक्शन लिया जा रहा है. मेयर ने यह भी बताया कि निरीक्षण में पाया जा रहा है कि ज्यादातर शराब की दुकान के मालिकों ने कन्वर्जन शुल्क या फिर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराए हैं. साथ ही बिल्डिंग प्लान के अनुसार भी कई सारी कमियां पाई जा रही हैं. जिसको देखते हुए दुकानों को तुरंत प्रभाव से सील किया जा रहा है और नोटिस दिए जा रहे हैं.

शाहदरा साउथ में 12 और शाहदरा नॉर्थ में अब तक 10 दुकानों को नोटिस दिए जा चुके हैं. इन सभी दुकानों के मालिकों को 10 दिसंबर तक का समय गलतियां सुधारने और निगम को दिए जाने वाला शुल्क जमा कराने के लिए दिया गया है. अन्यथा निगम के द्वारा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ईस्ट एमसीडी ने साफ कर दिया है कि नई आबकारी नीति के तहत जो शराब की दुकानें खुल रही हैं. उनमें नियमों का उल्लंघन सरेआम हो रहा है और वह एक बड़ी लापरवाही है. जिसे निगम किसी भी तरह से सहन नहीं करेगी और नियमों के उल्लंघन कर खोली गई सभी दुकानों के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.