दिल्ली

delhi

बीजेपी निगम में पूरा करेगी अपना कार्यकाल, अप्रैल में होगी SDMC स्टैंडिंग कमेटी बैठक

By

Published : Mar 31, 2022, 8:14 PM IST

नगर निगम की स्थायी समिति की बुलाई गई. इस बैठक में स्पष्ट किया गया कि निगम शासित भाजपा सरकार 18 मई तक अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

SDMC Standing Committee meeting to be held in April
SDMC Standing Committee meeting to be held in April

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक नगर निगम मुख्यालय में बुलाई गई, जिसमें जनता से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के बाद स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन कर्नल बीके ओबरॉय ने बातचीत के दौरान यह स्पष्ट कर दिया है कि निगम में शासित बीजेपी की सरकार 18 मई तक का अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अभी स्टैंडिंग कमिटी की कम से कम एक बैठक अप्रैल माह में ओर आयोजित की जाएगी, जहां तक दक्षिण दिल्ली नगर निगम के हाउस की बैठक का सवाल है यह बैठक आयोजित करना मेयर के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसको लेकर फैसला भी मेयर को ही करना है.

इस बैठक में पिछली बैठकों की तरह क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था की समस्याओं ओर आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर दुबारा चर्चा हुई. इसके समाधान को लेकर कमिश्नर द्वारा निर्देश दिए गए है. साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों की मार्च महीने की पेंशन जल्दी जारी हो इस पर भी चर्चा हुई.

बीजेपी निगम में पूरा करेगी अपना कार्यकाल, अप्रैल में होगी SDMC स्टैंडिंग कमेटी बैठक

निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को उनकी वर्दी (ट्रैक सूट) जारी किए जाने के मद्देनजर किए गए टेंडर के प्रस्ताव के ऊपर भी जानकारी मांगी गई. इसमें बताया गया कि अगले 10 दिनों में निगम में कार्यरत कर्मचारियों को तमिलनाडु की कंपनी के साथ किए गए करार के बाद वर्दी दे दी जाएगी.

हालांकि प्रक्रिया को पूरा होने में अभी 10 दिन का समय लगेगा. वहीं निगम के स्कूलों में तीसरी कक्षा से चौथी कक्षा में उत्तीर्ण होकर गए छात्रों को मेरिट के आधार पर 5 लड़कों और5 लड़कियों को निगम के द्वारा साइकिलें दी जानी थी. इस योजना पर कार्यवयन भी अगले 10 दिनों में हो जाएगा और बच्चों को साइकिलें दे दी जाएगी.

आज जो प्रस्ताव स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पारित किए गए उसमें निगम के क्षेत्राधिकार में आने वाली सम्पतियों से वेस्ट कलेक्शन का प्रस्ताव शामिल है.साथ ही निगम के अंतर्गत आने वाले क्रीमेशन ग्राउंड की देखरेख और मेंटेनेंस को लेकर भी प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. जबकि निगम के अंतर्गत आने वाले जसोला स्थित प्रतिभा विद्यालय को अब निगम के द्वारा दोबारा नए तरीके बनाया जाएगा.

दिल्ली में स्वछता व्यवस्था को बनाए रखे जाने के मद्देनजर निगम के द्वारा सुपर सकर मशीन की देखरेख और मेंटेनेंस को लेकर अगले 3 साल के मद्देनजर भी आज कॉन्ट्रैक्ट का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के तहत एसडीएमसी में आज एक जरूरी और महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पास किया गया है. जिसके तहत अगले 3 साल के लिए वाटर स्प्रिंकलर,जेटिंग मशीन और एन्टी स्मोग गन, 16 आधुनिक तकनीक वाले मल्टीपरपज ट्रक का प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

इससे राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके. छावला में स्थित निगम के स्कूल के डेवलपमेंट के मद्देनजर भी एक प्रस्ताव को आज पारित कर दिया गया है. बायो माइनिंग और बायोरेमेडीएशन के मद्देनजर भी एस एल एफ ओखला को लेकर एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

वहीं दिल्ली की जनता को सीधे तौर पर एसडीएमसी के द्वारा आज एक बड़ी राहत दी गई है. जिसके बाद राजधानी में लोगों को पार्किंग की समस्या को थोड़ा कम किया जा सकेगा. दिल्ली की जनता को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के मद्देनजर अमर कॉलोनी लाजपत नगर और पंजाबी बाग में ऑटोमेटेड मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा देने के लिए पूरे प्रोजेक्ट को आज बैठक में पास कर दिया गया. जिसके बाद इन क्षेत्रो में लोगों को पार्किंग की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details