दिल्ली

delhi

लंबे अर्से बाद एक बार फिर से खुले दिल्ली के स्कूल, कैंपस में लौटी रौनक

By

Published : Feb 7, 2022, 7:55 PM IST

दिल्ली में लंबे समय के बाद एक बार फिर स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूल खुलने के बाद भारी तादाद में छात्र स्कूल पहुंचे. स्कूलों में कोरोना नियमों के तहत बच्चों को एंट्री दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों ने प्रार्थना की और दूरी बनाकर ही क्लास में बैठे.

Schools of Delhi reopened after a long time
Schools of Delhi reopened after a long time

नई दिल्ली :दिल्ली में लंबे समय के बाद एक बार फिर स्कूलों को खोल दिया गया है. स्कूल खुलने के बाद भारी तादाद में छात्र स्कूल पहुंचे. स्कूलों में कोरोना नियमों के तहत बच्चों को एंट्री दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बच्चों ने प्रार्थना की और दूरी बनाकर ही क्लास में बैठे.

कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर होते ही दिल्ली में पाबंदियों में बड़ी ढील दी गई है. दिल्ली के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी होते ही तमाम स्कूल सोमवार से खोल दिए गए. लंबे अर्से बाद 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. लंबे समय के अंतराल में स्कूल खुलने के बाद बड़ी तादाद में छात्र स्कूल पहुंचे.

लंबे अर्से बाद एक बार फिर से खुले दिल्ली के स्कूल, कैंपस में लौटी रौनक

इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी भी साफ देखने को मिली. कोरोना के मद्देनजर स्कूल में तमाम सावधानियां बरती गईं. स्कूल में प्रवेश के दौरान बच्चों का तापमान चेक किया गया और हाथों को सैनिटाइज करवाने के बाद ही बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई.

लंबे अर्से बाद एक बार फिर से खुले दिल्ली के स्कूल, कैंपस में लौटी रौनक

क्लास में बच्चे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नजर आए और शिक्षक भी उत्साह के साथ बच्चों को पढ़ाते दिखाई दिए. इस बारे में जानकारी देते हुए रोहिणी सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने बताया कि लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से बच्चे बेहद उत्साहित हैं.

लंबे अर्से बाद एक बार फिर से खुले दिल्ली के स्कूल, कैंपस में लौटी रौनक

स्कूल प्रबंधन कोरोना के सभी नियमों का पालन करवा रहा है. बच्चों ने भी ऑनलाइन क्लास के बाद ऑफलाइन क्लास पर खुशी जाहिर की है.

लंबे अर्से बाद एक बार फिर से खुले दिल्ली के स्कूल, कैंपस में लौटी रौनक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से क्लास दी जा रही थी.

लंबे अर्से बाद एक बार फिर से खुले दिल्ली के स्कूल, कैंपस में लौटी रौनक

इसे भी पढ़ें : स्कूल पहुंचे छात्र तो शिक्षकों ने ऐसे किया Grand Welcome

अब कोरोना संक्रमण में गिरावट के बाद डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में फिर से स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है. दिल्ली में सभी शिक्षा के संस्थान एसओपी के अधीन खुलेंगे और कोविड ​​उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details