दिल्ली

delhi

AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- बीजेपी को एलजी की जांच से क्या डर है

By

Published : Aug 6, 2022, 10:12 PM IST

delhi update news

दिल्ली में शराब की बिक्री को लेकर एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) के मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के आरोपों के बाद एक बार फिर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जब मीडिया में इसकी चर्चा होती है तो बीजेपी के प्रवक्ता कहते हैं कि कोई गड़बड़ नहीं की तो जांच से डरना कैसा ? जांच होने दीजिए सच सामने आ जाएगा.

नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली की चुनी हुई सरकार के ऊपर हमलावर है. उन्होंने कहा कि जब मीडिया में इसकी चर्चा होती है तो बीजेपी के प्रवक्ता कहते हैं कि कोई गड़बड़ नहीं की तो जांच से डरना कैसा ? जांच होने दीजिए सच सामने आ जाएगा.

आप का मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बात बीजेपी से हम पूछना चाहते हैं कि उपमुख्यमंत्री और एक्साइज मंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ सवाल उपराज्यपाल के ऊपर उठाएं है. उनके ऊपर आरोप यह है कि उपराज्यपाल ने कुछ फैसले एक्साइज डिपार्टमेंट की पॉलिसी में ऐसे किए, जिससे चुनी हुई सरकार के सरकारी खजाने को कई हजार करोड़ का नुकसान हुआ.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम बात उपराज्यपाल की कर रहे हैं लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर रहे हैं. इतना डर क्यों लग रहा है. मामले की जांच होने दें. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से बीजेपी के प्रवक्ता यही कहते थे कि हमें जांच से क्या डर. अब बीजेपी को एलजी की जांच से क्या डर है? यह बीजेपी बताए. अगर कुछ नहीं किया तो कुछ नहीं मिलेगा. अगर कुछ किया है तो मिलेगा.

ये भी पढ़ें :एक्साइज पॉलिसी पर बीजेपी बोली, भ्रष्टाचार में लिप्त हैं AAP नेता, LG को बना रहे बली का बकरा

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई बीजेपी की अपनी केंद्र सरकार की जांच एजेंसी है. सीबीआई को अगर जांच करने के लिए कहा जाता है तो बीजेपी को डर किस बात का है? क्या बीजेपी के नेताओं को एलजी के आखिरी 48 घंटे पहले बदले हुए फैसले से कुछ फायदा हुआ है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं बीजेपी के ऐसे नेता हैं जिनकी इसके अंदर मिलीभगत है. बीजेपी अब जांच से क्यों घबरा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details