दिल्ली

delhi

दिल्ली में लाखों की डकैती का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख से अधिक कैश और सोना बरामद

By

Published : Sep 16, 2022, 10:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

राजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. वहीं पुलिस की कार्रवाई भी उतनी ही तेज गति से हो रही है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस पुलिस ने उत्तरी जिला के गुलाबी बाग थाना इलाके से पांच चोरों को पकड़ा है. वहीं, क्राइम ब्रांच नई दिल्ली रेंज की टीम ने चार लाख की चीटिंग के मामले में एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्लीःसेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस पुलिस ने उत्तरी जिला के गुलाबी बाग थाना इलाके में अपहरण कर एक किलो 400 ग्राम सोने की डकैती के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 लाख 49 हजार 500 रुपए कैश, 30 ग्राम सोने का कड़ा और एक महिंद्रा एसयूवी गाड़ी बरामद किए गए.

डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड मनीष कुमार सिंह, राहुल शर्मा, परमजीत, संदीप सिंह उर्फ सनी और तरुण गोयल के रूप में हुई है. ये दिल्ली के रोहिणी, शाहबाद दौलतपुर, विजय विहार और नागलोई इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि 13 सितंबर को हरियाणा के रोहतक निवासी शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने गुलाबी बाग थाने में शिकायत दी कि कुछ लोगों ने जबरन उनका अपहरण कर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस पुलिस को सूत्रों से डकैती के मास्टरमाइंड मनीष के अपने सहयोगियों के साथ किसी से मिलने के लिए राजघाट के पास आने की सूचना मिली थी, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए टीम ने आईटीओ की तरफ जाने वाले रास्ते के पास राजघाट पर ट्रैप लगाया. जहां 4:45 बजे सूत्रों के पहचान पर पुलिस टीम ने एक गाड़ी का पीछा कर उनमें सवार पांच आरोपियों को दबोच लिया.


तिलक नगर से छह साल से फरार आरोपी गिरफ्तारः क्राइम ब्रांच नई दिल्ली रेंज की टीम ने चार लाख की चीटिंग के मामले में छह साल से पुलिस की गिरफ्त से बच रहे एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. ये दिल्ली के तिलक नगर स्थित गणेश नगर का रहने वाला है.

डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 30 दिसंबर 2016 को क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपियों ने फेसबुक के माध्यम से खुद को कस्टम डिपार्टमेंट और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताकर ऑनलाइन चार लाख रुपये की चीटिंग की. इस मामले में क्राइम ब्रांच के साइबर सेल द्वारा जांच की शुरुआत की गई थी और आखिरकार आरोपी को धर दबोचने में सफलता पाई.

ये भी पढ़ेंः अवैध शराब के कारोबार में लिप्त इंटर स्टेट सप्लायर गिरफ्तार

नजफगढ़ में ताला तोड़कर चोरी करनेवाला गिरफ्तारः एक अन्य घटना द्वारका जिले के नजफगढ़ थाने में घटी, जहां नगली सकरावती के नंगली इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री का ताला तोड़कर वहां से चोरी की गई. इसके दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पहचान रजत उर्फ पोपला उर्फ राजू और शैलेंद्र के तौर पर हुई है. ये नजफगढ़ के जय विहार इलाके का रहनेवाला है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार इनके कब्जे से चोरी के 20 किलो कॉपर का पाईप और वायर, एत लैपटॉप, दो सिलेंडर और इन्वर्टर की बैटरी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details