दिल्ली के बाहरी जिला से 77 अपराधी गिरफ्तार, संगठित अपराध के तहत FIR

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 8:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

दिल्ली के बाहरी जिला से 77 अपराधी गिरफ्तार (in Delhi Outer District 77 arrested) किए गए हैं. इन लोगों को गैंबलिंग, एक्साइज, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ संगठित अपराध के तहत FIR (FIR under organized crime) दर्ज की गई है. इनके पास से 2 देसी पिस्तौल, 3 कारतूस, 4 चाकू, 902 ग्राम कोकीन, 5823 क्वार्टर अवैध शराब, 120 बोतल बियर, 1 रिक्शा, 1 ऑटो, 1 स्कूटी और 48 हजार 955 रुपए बरामद हुए हैं. एक अन्य मामले में द्वारका जिले से एक ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार किया गया है. उससे 1 स्कूटी और 2 बाइक बरामद हुई.

नई दिल्ली : पुलिस ने दिल्ली बाहरी जिला से 77 अपराधी गिरफ्तार (in Delhi Outer District 77 arrested) किए हैं. इन पर संगठित अपराध के तहत FIR (FIR under organized crime) दर्ज किया गया है. गैंबलिंग, एक्साइज, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत ये गिरफ्तारियां हुई हैं. बाहरी जिला की पुलिस टीम ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया, जिसके तहत 7 दिनों में 77 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 2 देसी पिस्तौल, 3 कारतूस, 4 चाकू, 902 ग्राम कोकीन, 5823 क्वार्टर अवैध शराब, 120 बोतल बीयर, 1 रिक्शा, 1 ऑटो, 1 स्कूटी और 48 हजार 955 रुपये कैश बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :-बाहरी जिला में 83 पर संगठित अपराध के तहत FIR

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चला अभियान : बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ जिले की पुलिस एक अभियान के तहत उनके बारे में पता कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है. इसी क्रम में बाहरी जिले की पुलिस ने 7 दिनों में 6 लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत, 44 को एक्साइज, 1 को एनडीपीएस एक्ट जबकि 26 आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

जिले के 10 थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारियां : इस अभियान के तहत बाहरी जिले के 10 थाना क्षेत्रों के बदमाशों को दबोचा गया है.डीसीपी ने बताया कि रानी बाग थाना के स्टॉफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट के मामले में एक और जुआ अधिनियम के मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. इनसे चाकू व जुआ के1140 रुपये बरामद किए हैं.

बाहरी जिला से 77 अपराधी गिरफ्तार.

मंगोल पुरी थाना के स्टाफ ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिनियम के 4 मामलों में और जुआ अधिनियम के 4 मामलों में 1015 क्वार्टर अवैध शराब, 120 बोतल बियर, 1 रिक्शा और जुआ के 9730 रुपये बरामद किए गअ हैं. राज पार्क के स्टाफ ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिनियम के 2 मामलों और जुआ अधिनियम के1 मामले में 150 क्वार्टर अवैध शराब व जुआ के1920 रुपये बरामद किए हैं. सुल्तानपुरी थाना के स्टॉफ ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आबकारी अधिनियम के 3 मामलों, आर्म्स एक्ट के 2 मामलों और जुआ अधिनियम के 2 मामलों में 1 चाकू, 1 देसी पिस्तौल, 2 कारतूस, 455 क्वार्टर अवैध शराब व जुआ 33 हजार 305 रुपये बरामद किए हैं. मुंडका थाना के स्टाफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिनियम के 5 मामलों और आर्म्स एक्ट के 1 मामले में 1 चाकू , 1 ऑटो, 1 स्कूटी और 1205 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. नांगलोई थाना के स्टाफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आबकारी अधिनियम के 4 मामलों में 562 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है. रन्होला थाना के स्टाफ ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिनियम के 7 मामलों में और जुआ अधिनियम के 1 मामले में 1288 क्वार्टर अवैध शराब व जुआ के 700 रुपये बरामद किए हैं. निहाल विहार थाना के स्टाफ ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आर्म्स एक्ट के 2 मामलों में, आबकारी अधिनियम के 7 मामलों, जुआ अधिनियम के 1 मामले में और एनडीपीएस अधिनियम के 1 मामले में 1 चाकू, 524 क्वार्टर अवैध शराब,1 देसी पिस्तौल, 1 कारतूस, 902 ग्राम कोकीन और 1900 रुपये जुआ राशि जब्त हुई है.

पश्चिम विहार वेस्ट थान के स्टाफ ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिनियम के 5 मामलों में, 281 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. पश्चिम विहार ईस्ट थाना के स्टाफ ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिनियम के 5 मामलों में और जुआ अधिनियम के 1 मामले में 403 क्वार्टर अवैध शराब व जुआ के 620 रुपये बरामद किए हैं. इन मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार, 1 स्कूटी और 2 बाइक बरामद : द्वारका जिले की एन्टी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने ऑटोलिफ्टिंग और स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अजय उर्फ गुजराती है और बिंदापुर के विष्णु विहार इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, इसके कब्जे से चोरी की 1 स्कूटी और 2 बाइक बरामद की गई है. इस पर पहले से स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग जैसे 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से तिलक नगर, बिंदापुर और मोहन गार्डन थानों के 3 मामलों का खुलासा हुआ है.


बिंदापुर के विष्णु विहार इलाके से हुई गिरफ्तारी : डीसीपी ने बताया कि स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग जैसे स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई दिनेश कुमार, एएसआई विजय सिंह, तोपेश, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और अन्य की टीम का गठन किया गया था.

टीम को सूत्रों ने बताया कि आरोपी चोरी के दोपहिया वाहनों को बेचने का काम करता है और इस वक़्त बिंदापुर के विष्णु विहार इलाके में घूम रहा है.इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप कर वहां पहुंचे स्कूटी सवार बदमाश को दबोच लिया. जांच में स्कूटी के बिंदापुर थाना इलाके से चोरी होने का पता चला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 बाइक भी बरामद किया, जिन्हें मोहन गार्डन और तिलक नगर थाना इलाके से चुराया गया था.

ये भी पढ़ें :-बाहरी जिला में 94 पर संगठित अपराध के तहत FIR

Last Updated :Sep 16, 2022, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.