दिल्ली

delhi

राजधानी में नहीं थम रहे सड़क धंसने के मामले, अब इस इलाके में बढ़ी मुसीबत

By

Published : Sep 7, 2021, 7:07 PM IST

दिल्ली में सड़क धंसने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर से सरकार की लापरवाही का नजारा देखने को मिली है. अब मंगोलपुरी में सड़क धंसने का मामला सामने आया है, जहां सड़क धसने से जाम की स्थिति पैदा हो गई.

दिल्ली में सड़क धंसने से बढ़ी परेशानी
दिल्ली में सड़क धंसने से बढ़ी परेशानी

नई दिल्ली:दिल्ली के मंगोलपुरी में सड़क धंसने से राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सड़क धंसने के बाद एक तरफ से रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे यहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है. गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

लोगों ने संबंधित विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सड़क से गुजर रहे राहगीर ने बताया कि यह प्रशासन की लापरवाही का ही परिणाम है कि सड़क जमीन में धंस गई है. राहगीर की माने तो यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, इसके अलावा दिन भर यह सड़क चलती रहती है.

दिल्ली में सड़क धंसने से बढ़ी परेशानी

साथ ही यह सड़क मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल को भी जोड़ती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है. बहरहाल, यह सड़क कैसे धंसी इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इससे एक बार फिर से शासन और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें:IIT फ्लाईओवर के बाद अब भीकाजी कामा प्लेस पर सड़क धंसी

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की सड़कों पर 3 महीने में 3 बड़े गड्ढे जहां कार और ट्रक फंस गये, आखिर कहां है सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details