ETV Bharat / city

IIT फ्लाईओवर के बाद अब भीकाजी कामा प्लेस पर सड़क धंसी

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:34 PM IST

राजधानी दिल्ली से एक बार फिर सड़क धंसने का मामला सामने आया है. बीते दिनों IIT फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंस गई थी. अब भीकाजी कामा प्लेस रिंग रोड की सड़क जमीन में धंस गई है. इस मामले को लेकर दिल्ली जल बोर्ड और PWD के कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

bikaji cama place service road collapses
दिल्ली की सड़क

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली सरकार की पोल खोल कर रख दी है, जहां विकास को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से तमाम बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि भीकाजी कामा प्लेस रिंग रोड की सड़क जमीन में धंस गई. इस सड़क पर लोग पैदल चलते हैं. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क पर मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है. दिल्ली जल बोर्ड और PWD के कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप लगाकर लीपापोती करने में लगे हुए हैं.

3 दिन पहले ही IIT फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंस गई थी. उसमें भी जल बोर्ड विभाग की लापरवाही बताई जा रही थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिस तेजी से काम किया वह काबिले तारीफ था. यहां पर भी दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही बताया जा रहा है. यहां पर मेट्रो का काम भी हुआ था.

ये हैं दिल्ली की सड़कों का हाल

ये भी पढ़ें : दिल्लीः IIT फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी, रूट किया गया डायवर्ट

लोगों का कहना है कि मेट्रो ने अपना काम ठीक से नहीं किया था, जो सर्विस रोड था, उसमें ज्यादा पानी होने की वजह से सड़क धंस गई. सड़क के नीचे से पाइप लाइन भी जा रही थी.

bikaji cama place service road collapses
बीकाजी कामा प्लेस सर्विस रोड धंसी

वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि इस मसले को लेकर दिल्ली जल बोर्ड से बात की गई है और जल्द ही काम पूरा किया जाएगा. सड़कों के नीचे से दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन जा रही है. इन सबके कारण दिल्ली जल बोर्ड अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की सड़कों पर 3 महीने में 3 बड़े गड्ढे जहां कार और ट्रक फंस गये, आखिर कहां है सरकार

Last Updated :Aug 3, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.