दिल्ली

delhi

रिटायर IB अधिकारी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश जारी

By

Published : Mar 9, 2022, 11:29 AM IST

17 वर्षीय किशोरी ने करोल बाग पुलिस को शिकायत कर बताया कि वह पश्चिमी दिल्ली में रहती है. आइबी से सेवानिवृत्त हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग से उसके पिता की दोस्ती थी. वह उसके घर पर कई बार आता था. हाल ही में वह उसे बहाने से अपने साथ करोल बाग के एक होटल में ले गया. यहां पर उसने जबरन किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए.

retired ib officer raped minor in delhi case registered in karol bagh
retired ib officer raped minor in delhi case registered in karol bagh

नई दिल्ली :करोल बाग के एक होटल में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप IB के एक सेवानिवृत्त अधिकारी पर लगा है. किशोरी की शिकायत पर करोल बाग पुलिस ने दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.


जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी ने करोल बाग पुलिस को शिकायत कर बताया कि वह पश्चिमी दिल्ली में रहती है. आइबी से सेवानिवृत्त हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग से उसके पिता की दोस्ती थी. वह उसके घर पर कई बार आता था. हाल ही में वह उसे बहाने से अपने साथ करोल बाग के एक होटल में ले गया. यहां पर उसने जबरन किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह पूरे मामले की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने किशोरी के बयान पर FIR दर्ज कर ली है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी खुफिया विभाग से सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवानिवृत्त हुआ था.

ये भी पढ़ें- बच्ची से बलात्कार करने व हत्या की कोशिश के जुर्म में दोषी को उम्र कैद

ये भी पढ़ें- माचिस पर विवाद : दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या

ये भी पढ़ें- युवती ने शादी से किया इनकार, दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू


पुलिस टीम ने आरोपी के उत्तम नगर स्थित घर पर छापा मारा, जहां से वह फरार हो चुका था. पुलिस टीम किशोरी से दुष्कर्म का मामला होने के चलते इस मामले को गंभीरता से देख रही है. फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details