दिल्ली

delhi

बिहार की मेडिकल छात्रा से तमिलनाडु में गैंगरेप, पढ़िये सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 23, 2022, 7:02 PM IST

शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये,बिहार की मेडिकल छात्रा से तमिलनाडु में गैंगरेप, बीरभूम हिंसा मामले में बीजेपी ने की CBI जांच की मांग, एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ, उत्तर प्रदेश में टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत.

शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये
शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये

  • बिहार की मेडिकल छात्रा से तमिलनाडु में गैंगरेप, खुलासा कैसे हुआ? जानकर चौंक जाएंगे आप

तमिलनाडु के वेल्लोर में एक मेडिकल छात्रा का अपहरण (medical student abducted) कर पांच किशोरों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में चार किशोर गिरफ्तार (four juveniles arrested) हो चुके हैं और पांचवें की तलाश जारी है. मामले का खुलासा, छात्रा से लूटे गये पैसों के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद पुलिस पूछताछ में हुआ.

  • बीरभूम हिंसा : बीजेपी ने की CBI जांच की मांग, कल रामपुरहाट जाएंगी ममता

बीरभूम हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में सियासत गरमा गई है. बुधवार को बीरभूम के रामपुरहाट पहुंचे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. वहीं ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है.

  • एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ, सिंधिया ने संसद में दिया जवाब, नौकरी नहीं छिनेगी

एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ इस सवाल पर उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया. संसद में चर्चा और सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया ने आश्वस्त किया कि टाटा के पास एअर इंडिया का स्वामित्व जाने के बाद भी एक साल तक किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं छिनेगी. उन्होंने कहा कि एक साल के बाद के समय के लिए वीआरएस जैसे विकल्पों का प्रावधान किया गया है.

  • शहीद सुखदेव के पाेते ने कहा, भगत सिंह के नाम पर हाे चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण

शहीद दिवस के मौके पर अलीपुर के शहीदी स्मारक पर समाजसेवी हरपाल राणा व शहीद सुखदेव सिंह के पोते अनुज थापर पहुंचे. शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. अलीपुर से इंडिया गेट तक शहीदों की याद में (Cycle Rally from Alipore Shaheed Memorial to India Gate) साइकिल यात्रा निकाली.

  • यूपी में टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के सिसई गांव के लठऊर टोला में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, एक साथ 4 बच्चों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों में दो बच्चे व दो बच्चियां शामिल हैं.

  • एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा

एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. डॉक्टर गुलेरिया का पांच साल का टर्म पूरा हो गया है. लेकिन अभी तक नए डायरेक्टर के नाम की घोषणा नहीं की गई थी, ऐसे में केंद्र ने गुलेरिया का नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है.

  • दिल्ली में दिखेगा हीटवेव का असर, टूटेंगे गर्मी के पुराने रिकार्ड्स

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मियों ने पूरे तरीके से दस्तक दे दिया है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल गर्मी के चलते दिल्ली एनसीआर के लोगों की परेशानी कई गुना तक बढ़ा सकती है. दिल्ली में लगातार तापमान में वृद्धि से पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है.

  • दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, बाजारों में चला तलाशी अभियान

राजधानी में आतंकी हमले का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे लेकर यूपी पुलिस की तरफ से भी एक अलर्ट दिल्ली पुलिस को दिया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान इंडिया सेल की तरफ से एक मेल आया है जिसमें जल्द दिल्ली में हमला करने की बात कही गई है.

  • एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ, सिंधिया ने संसद में दिया जवाब, नौकरी नहीं छिनेगी

एअर इंडिया विनिवेश क्यों हुआ इस सवाल पर उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को आड़े हाथों लिया. संसद में चर्चा और सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया ने आश्वस्त किया कि टाटा के पास एअर इंडिया का स्वामित्व जाने के बाद भी एक साल तक किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं छिनेगी. उन्होंने कहा कि एक साल के बाद के समय के लिए वीआरएस जैसे विकल्पों का प्रावधान किया गया है.

  • कोरोना संक्रमित उम्मीदवारों को UPSC नहीं देगा कोई अतिरिक्त मौका

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने कहा कि वह किसी भी उम्मीदवार को अतिरिक्त मौका देने नहीं जा रहा है. कोविड संक्रमित वे उम्मीदवार जो, यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अतिरिक्त मौका देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details