ETV Bharat / city

एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 3:30 PM IST

एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. डॉक्टर गुलेरिया का पांच साल का टर्म पूरा हो गया है. लेकिन अभी तक नए डायरेक्टर के नाम की घोषणा नहीं की गई थी, ऐसे में केंद्र ने गुलेरिया का नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है.

डॉ रणदीप गुलेरिया
डॉ रणदीप गुलेरिया

नई दिल्ली:एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. गुलेरिया का पांच साल का कार्यकाल आज बुधवार काे समाप्त हो रहा था. अब उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच नए डायरेक्टर काे नियुक्त कर लिया जाएगा. रेसपिरेट्री विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर गुलेरिया कोरोना काल में ना केवल सरकार के रणनीतिकार की भूमिका में रहे बल्कि आम जनता को बीमारी के प्रति बचाव को लेकर भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

गौरतलब है कि एम्स के नियम के अनुसार एम्स के डायरेक्टर के पद पर पांच साल तक कोई रह सकता है या फिर रिटायरमेंट की उम्र 65 साल तक. डॉक्टर गुलेरिया का पांच साल का टर्म पूरा हो गया है. लेकिन अभी तक नए डायरेक्टर के नाम की घोषणा नहीं की गई थी, ऐसे में केंद्र ने गुलेरिया का नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक तीन महीने का एक्सटेंशन दे दिया है.

इसे भी पढ़ेंः आने वाले दिनों में दिल्ली में दिखेगा हीटवेव का असर, टूटेंगे गर्मी के पुराने रिकार्ड्स

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए डायरेक्टर के चयन के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. मंलगवार की शाम छह बजे चार सदस्यों की सर्च कम सिलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. हालांकि, इस बैठक में क्या फैसला हुआ इस पर खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, एम्स सूत्रों का कहना है कि नए डायरेक्टर के चयन को लेकर अभी और समय लग सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.