दिल्ली

delhi

पढ़ें शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 7, 2022, 7:04 PM IST

दिल्ली की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं. TOP 10 News @ 5 PM में

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

CWG 2022: नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता स्वर्ण

22वें राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग का दूसरा गोल्ड मिल गया है. नीतू के बाद अमित पंघाल ( 51 Kg) ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

NIA ने ISIS का प्रोपेगेंडा चलाने के आरोप में संदिग्ध को बटला हाउस से दबोचा

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने बीती रात जामिया नगर थाना क्षेत्र के बटला हाउस इलाके से एक संदिग्ध को पकड़ा है. आरोपी पर ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा चलाने के आरोप है.

Azadi ka Amrit Mahotsav: तिरंगा रोशनी में जगमगाएगा कनॉट प्लेस और सेंट्रल पार्क

आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav )पर पूरा कनॉट प्लेस और सेंट्रल पार्क ट्राई कलर की रोशनी में चमकता हुआ नजर आएगा. धौला कुआं से लेकर 11 मूर्ति और मदर क्रीसेंट रोड समेत पूरे लुटियन जोन को एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) के द्वारा बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जाएगा.

नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की अहम बैठक हुई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें हिस्सा नहीं लिया.

Operation Hawk Eye : दिल्ली पुलिस के निशाने पर हैं ऐसे लोग, रहिएगा सावधान

Operation Hawk Eye के तहत अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे दुपहिया सवार की भी जांच करने के लिए कहा है, जो बिना हेलमेट चल रहे हों.

दिल्ली के सीएम सहित सभी बड़े 'आप' नेता चुनावी मोड में, एजेंडे में गुजरात !

इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election-2022) होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) लड़ने की तैयारी में जुटी है.

पूर्व विधायक की BMW कार ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, महिला और उसका 6 माह का बच्चा घायल

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार BMW कार ने बीती रात कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी सवार एक महिला और उसका छह माह का बच्चा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टर्मिनल चरण में ‘डेटा लॉस’ का शिकार हुआ एसएसएलवी : इसरो

ISRO ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से देश का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D1 लॉन्च किया. हालांकि, यह ‘डेटा लॉस’ (सूचनाओं की हानि) का शिकार हो गया और उससे संपर्क टूट गया है.

Ghazipur Waste to Energy Plant: बिना कारण के 6 माह प्लांट बंद किया, कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ (Mountains of garbage) को कम करने के लिए बना वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste to energy plant) अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है. यह खुलासा पूर्व जस्टिस एस. पी गर्ग (Former Justice S. P Garg) की अध्यक्षता वाली कमेटी ने की है.

Vice President Election : जगदीप धनखड़ होंगे अगले उपराष्ट्रपति, मोदी-नड्डा ने मिलकर दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव (vice president election) में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की है (Jagdeep Dhankhar wins). उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को हराया है. पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के आवास पर पहुंचकर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details